IKEA की भारत में अपनी शॉपिंग ऐप लांच करने की घोषणा

फर्नीचर और साज-सज्जा क्षेत्र की स्वीडन की जानी मानी कंपनी 'आइकिया' (IKEA) ने भारत में अपना शॉपिंग मोबाईल ऐप पेश करने की घोषणा की।
IKEA की भारत में अपनी शॉपिंग ऐप लांच करने की घोषणा
IKEA की भारत में अपनी शॉपिंग ऐप लांच करने की घोषणाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आज देश में भुगतान करने से लेकर आपस में पैसो को लेन-देन करने लिए भी डिजिटल तरीका अपनाया जाता है। इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते पिछले साल से ही देश में बहुत से काम ऑनलाइन डिजिटल तरीके से ही किए जाने लगे हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए फर्नीचर और साज-सज्जा क्षेत्र की स्वीडन की जानी-मानी कंपनी 'आइकिया' (IKEA) ने भारत में अपना शॉपिंग मोबाईल ऐप पेश करने की घोषणा की।

IKEA की शॉपिंग मोबाईल एप :

दरअसल, पिछले साल भारत में कोरोना की एंट्री के बाद से देश का एक बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स के जरिए ही शॉपिंग करना उचित समझ रहा है। आज भारत में बहुत सी ऑनलाइन ऐप आधारित शॉपिंग साइट्स या कंपनियां मौजूद हैं। इन सभी को टक्कर देने और अपना व्यपार भारत में बढ़ने के मकसद से फर्नीचर और साज-सज्जा क्षेत्र की कंपनी IKEA कंपनी ने गुरुवार को अपनी शॉपिंग ऐप लांच करने की जानकारी देते हुए कहा है कि, 'कंपनी अपनी शॉपिंग ऐप लांच करने वाली है। IKEA एप iOS और एंड्रायड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और 7000 से अधिक होम फर्निशिंग उत्पादों की पेशकश करेगा।' इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है।'

कंपनी का बयान :

कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि, 'अब मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा शहरों के ग्राहक भी अपने फोन पर एक क्लिक के साथ उत्पाद खरीद सकेंगे। सभी माध्यमों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचने के IKEA के नजरिए के तहत ऐप की पेशकश की गई है। ऐसा बड़े आइकिया स्टोर, छोटे सिटी सेंटर स्टोर और ऑनलाइन मंचों के जरिए होगा।'

गौरतलब है कि, कंपनी की इस मोबाईल ऐप के जरिए ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें फर्नीचर और साज-सज्जा का सामान घर बैठे मिल सकेगा। साथ ही कंपनी अपने इस मोबाइल एप के जरिये कोरोना महामारी के दौरान हो रहे नुकसान से बचने के साथ ही ग्राहकों से जुड़ सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com