block your Paytm account in this way.
block your Paytm account in this way.Raj Express

मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो तुरंत इस तरह ब्लॉक कीजिए अपना पेटीएम अकाउन्ट

हाल के दिनों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या यूपीआई ट्रांजैक्शन का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। यह बेहद उपयोगी है इस लिए इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
Published on

हाईलाइट्स

  • हाल के दिनों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या यूपीआई ट्रांजैक्शन का प्रचलन तेजी से बढ़ा है

  • अधिकांश लोग शॉपिंग के भुगतान, बिल पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करने लगे हैं

राज एक्सप्रेस। हाल के दिनों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या यूपीआई ट्रांजैक्शन का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। अब अधिकांश लोग शॉपिंग, बिल पेमेंट के लिए या किसी को पैसे भेजने के लिए यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं। हमारे रोजमर्रा के जीवन में यूपीआई बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। समस्या तब आती है, जब हमारा मोबाइल चोरी हो जाए या फिर कहीं खो जाए। ऐसे में डर होता है कि जिसे मोबाइल मिले, वह हमारे यूपीआई ऐप को ऐक्सेस तो नहीं कर लेगा? मोबाइल खो जाने पर या चोरी हो जाने की स्थिति में अक्सर लोगों के मन में यह डर बना रहता है। यह चिंता बहुत स्वाभाविक है कि यूपीआई को एक्सेस करके कोई पेटीएम. फोनपे या गूगल पे का इस्तेमाल करके रुपये न ट्रांसफर कर ले। आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैसों को सुरक्षित कर सकते हैं।

तुरंत कीजिए पेटीएम अप्लीकेशन को ब्लॉक

आप अपना मोबाइल चोरी हो जाने या फिर खो जाने की स्थिति में अपने पेटीएम अप्लीकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बेहद आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले तो पेटीएम को ब्लॉक या सभी ऐप से लॉगआउट करने के लिए पहले पेटीएम को किसी दूसरे फोन में इंस्टॉल कीजिए और लॉगइन कर लीजिए। इसके बाद पेटीएम को ओपन करने के बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर बने गोले पर क्लिक कीजिए, जहां आपको कुछ नए ऑप्शन मिलेंगे।

आई लॉस्ट माई फोन या आई वांट टू ब्लॉक माई अकाउंट

जिनमें आपको हेल्प एंड सपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप प्रोफाइल सेटिंग पर जाइए और चैट विद अस पर क्लिक कीजिए। जिसके बाद आपके सामने एक एआई जेनरेटेड चैट खुलेगी। जिसमें आपको आई लॉस्ट माई फोन या आई वांट टू ब्लॉक माई अकाउंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगें जिसमें एक होगा आई वांट टू ब्लॉक माई अकाउंट टू प्रिवेंट इट फ्रॉम मिसयूज और दूसरा होगा आई वांट टू लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस एंड पेटीएम लिंक्ड ऐप। अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए आपको पहले वाले ऑप्शन पर जाना हेगा और लॉगआउट के लिए दूसरे ऑप्शन पर जाना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com