Home Lone
Home LoneRaj Express

क्रेडिट स्कोर ठीक है तो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है होम लोन को ट्रांसफर कराने का विकल्प

खुद का घर लेना हर किसी का सपना होता है। जल्दबाजी में होम लोन लेकर हम अक्सर ऐसे बैंकों के चक्कर में फंस जाते हैं, जो अधिक ब्याज वसूलते हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • ज्यादा ब्याज लेने वाली बैंक की जगह कम ब्याज लेने वाले बैंक में लोन ट्रांसफर कराइए

  • इससे आपको कम ब्याज देना पड़ेगा और आपकी ईएमआई भी कम हो जाएगी

  • अधिक ब्याज के रूप में हो रही वसूली बंद होने से आप कुछ बचत कर पाएंगे

खुद का घर लेना हर किसी का सपना होता है, अपना घर लेने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। घर लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को होम लोन लेना पड़ता है। कई बार देखा जाता है कि अधिक ब्याज दर के कारण होम लोन की ईएमआई लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। ऐसे में होम लोन के बाकी बचे कर्ज को ट्रांसफर करा लेना ही बेहतर विकल्प है।

राज एक्सप्रेस। खुद का घर लेना हर किसी का सपना होता है। जल्दबाजी में होम लोन लेकर हम अक्सर ऐसे बैंकों के चक्कर में फंस जाते हैं, जो अधिक ब्याज वसूलते हैं। आप इस परेशानी से आसानी से बाहर निकल सकते हैं। आप लोन ट्रांसफर का विकल्प लेकर अपना कर्ज किसी ऐसे बैंक में करा सकते हैं, जो कम ब्याज लेता हो। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो होम लोन ट्रांसफर आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर पर होम लोन ट्रांसफर कराने का बड़ा फायदा यह है कि आप अपने होम लोन को उस बैंक में शिफ्ट कर सकते हैं जो कम ब्याज पर लोन दे रहा है। इससे आपको अपने बैंक द्वारा वसूले जा रहे ब्याज के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। इस तरह आपकी ईएमआई का भी बोझ कम हो जाएगा और ब्याज के रूप में की जा रही वसूली भी बंद हो जाएगी और आप कुछ पैसे की बचत कर पाएंगे।

कम ब्याज दर की वजह उठाएं लोन स्विच की सुविधा का लाभ

होम लोन ट्रांसफर का एक बड़ा फायदा यह है कि आप अपने होम लोन को उस बैंक में शिफ्ट कर सकते हैं, जो कि सबसे कम ब्याज पर लोन दे रहा हो। आमतौर पर देखा जाता है कि कई बैंक नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर के जरिए कम ब्याज पर लोन देते हैं। कई बार होम लोन ट्रांसफर कराते समय आप अपने लोन को फ्लोटिंग से फिक्स्ड और फिक्स्ड से फ्लोटिंग रेट पर अपनी सुविधा अनुसार स्विच करा सकते हैं। इससे आप अपना लोन कुशलतापूर्वक मैनेज कर पाएंगे।

कम होगा ईएमआई का बोझ

होम लोन ट्रांसफर के जरिए आप कम ब्याज पर लोन देने वाले बैंक का चुनाव कर सकते हैं। इससे आपको अपनी ईएमआई का बोझ कम करने में मदद मिलती है। अगर आपने ऐसे समय पर लोन लिया था, जब आपका क्रेडिट स्कोर कम था और समय पर ईएमआई के कारण आपका क्रेडिट स्कोर पहले के मुकाबले काफी अधिक हो चुका है तो होम लोन ट्रांसफर करते समय अच्छे क्रेडिट स्कोर के कारण कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा और कोई भी बैंक आपको आसानी से कर्ज दे देगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com