सात साल पहले एसजी मार्ट में केवल 50 हजार का निवेश किया होता, तो आप आज होते करोड़पति
हाईलाइट्स
7 साल पहले, 3 अक्टूबर 2016 को इसकी कीमत केवल 28.70 रुपये प्रति शेयर थी।
एसजी मार्ट के शेयर की कीमत में 29,293.90 प्रतिशत हो चुकी है बढ़ोतरी
इस समय सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक की कीमत है 8,436.05 रुपये प्रति शेयर
राज एक्सप्रेस। अगर दांव सही लग जाए, तो बेहद कम समय में एक छोटे से शेयर में भी अपने निवेशकों की किस्मत बदलने की सामर्थ्य होती है। हालांकि, यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि छोटे शेयरों में निवेश काफी जोखिम भरा माना जाता है। कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला ऐसा ही एक शेयर है, एसजी मार्ट लिमिटेड (एसजी मार्ट)। इस शेयर ने केवल 7 सालों में अपने निवेशकों को बस कुछ हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 30,000 फीसदी तरक बढ़ गई है। इस कंपनी में सात साल पहले जिन लोगों ने केवल 50 हजार का निवेश किया था, वे अब करोड़पति हो गए हैं।
एसजी मार्ट के शेयर शुक्रवार 3 नवंबर को बांबे स्टाक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 8,436.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 7 साल पहले, 3 अक्टूबर 2016 को जब पहली बार बीएसई पर एसजी मार्ट के शेयरों का लेनदेन शुरू हुआ, तब इसकी कीमत केवल 28.70 रुपये प्रति शेयर थी। तब से अबतक इसकी कीमत में 29,293.90 प्रतिशत बढ़ोतरी हो चुकी है। इस हिसाब से अगर आज से 7 साल पहले आपने इस शेयर में 50 हजार रुपए लगाए होते तो आज उसकी कीमत 29,293.90% बढ़ोतरी के हिसाब से एक करोड़ 46 लाख 95 हजार 512 रुपए हो गई होती। और आप करोड़पति हो गए होते।
एसजी मार्ट के शेयरों का हालिया प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 1,955.07% की तेजी आई है। जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,433.97% फीसदी बढ़ा है। जबकि सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने पिछले 5 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 7,877.35% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,374.42 करोड़ रुपये का है।
डिस्क्लेमर: यहां उपलब्ध कराई गई जानकारी इस कंपनी के अब तक के परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें और सोच-समझ कर निवेश करें। राज एक्सप्रेस बिना पूरा अध्ययन किए किसी को निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।