आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 100 करोड़ रुपये में कर्नाटक बैंक में खरीदी 1.08 प्रतिशत हिस्सेदारी

कर्नाटक बैंक ने 700 करोड़ अतिरिक्त पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। 700 करोड़ में से 100 करोड़ की राशि शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के माध्यम से जुटाई जाएगी।
Karnatak Bank
Karnatak BankRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाईलाइट्स

  • प्रिफरेंशियल इश्यू के माध्यम से जुटाई जाएगी 100 करोड़ की राशि

  • 27 जनवरी को 10 रु. के 37,72,730 शेयर जारी करने की मंजूरी

  • 600 करोड़ निजी प्लेसमेंट-योग्य संस्थानों के प्लेसमेंट से जुटाई जाएगी

राज एक्सप्रेस। कर्नाटक बैंक के निदेशक मंडल ने 700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। 700 करोड़ रुपये में से 100 करोड़ रुपये की राशि शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के माध्यम से जुटाई जाएगी। प्रिफरेंशियल इश्यू में पहले से निर्धारित निवेशक को कंपनी शेयर जारी करती है। इसके लिए बोर्ड से मंजूरी लेनी होती है। प्रिफरेंशियल शेयरधारकों के पास कंपनी के महत्वपूर्ण निर्णयों में मतदान का अधिकार नहीं होता है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

कर्नाटक बैंक के निदेशक मंडल ने 27 जनवरी, 2024 को 10 रुपए अंकित मूल्य के 37,72,730 इक्विटी शेयरों को जारी करने और आवंटित करने की मंजूरी दे दी थी। जिनके लिए 265.06 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का भुगतान किया गया था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि खरीद का कुल मूल्य 100 करोड़ रुपये है। इसके पहले कर्नाटक बैंक के निदेशक मंडल ने 700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए अपनी मंजूरी दी थी।

37.72 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मिली मंजूरी

700 करोड़ रुपये में से 100 करोड़ रुपये तक की राशि शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के माध्यम से जुटाई जाएगी जबकि 600 करोड़ रुपये प्राइवेट प्लेसमेंट और योग्य संस्थानों के प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाई जाएगी। कर्नाटक बैंक के निदेशक मंडल ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी को 10 रुपये अंकित मूल्य के 37.72 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com