राज एक्सप्रेस। यदि आप के पास Hyundai Motor (ह्यूंडई मोटर्स) और Kia Motors (किआ मोटर्स) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai कंपनी और उसके स्वामित्व वाली Kia कंपनी ने अपनी 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन कारों को कुछ तकनीकी खराबी के चलते वापस बुलाया है। खबरों के अनुसार, कंपनी द्वारा रिकॉल की गई सभी कारें साल 2014 से 2019 के बीच तैयार की गई थीं।
Hyundai और Kia ने किया 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल
दरअसल, कई बार कारों में बिक्री के बाद कुछ कमियां आ जाती हैं। जिसकी शिकायत ग्राहक कंपनी से करते हैं। कंपनी ग्राहकों की शिकायत सुनते हुए उनकी कारों को वापस बुलाकर उसमें सुधार कर देते हैं। इस प्रोसेस को रिकॉल करना कहते हैं। अब तक कई कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल कर चुकी हैं। वहीं, अब वाहन निर्माता कंपनी Hyundai और उसके स्वामित्व वाली Kia ने 4 लाख से अधिक कारों को रिकॉल किया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, इन कारों में ग्राहक एंटीलॉक ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल में कन्टैमिनेट की समस्या आने की शिकायत कर रहे थे। इसलिए कंपनी ने अपनी 4,85,000 कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस बुला लिया है। कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी के लिहाज से ऐसा फैसला किया है।
कंपनी ने बताया :
बताते चलें, कंपनी ने अपनी जिन कारों को रिकॉल की किया है, उनका निर्माण साल 2014 से 2019 के दौरान किया गया था। यह सभी मॉडल उसी टाइम बेचे गए थे। इन मॉडल्स में 2014-15 की Kia Sportage SUV, 2016 और 2018 की K900 सेडान Hyundai की 2016 और 2018 की Santa Fe SUV, 2017-18 की Santa Fe Sports, साल 2019 की Santa Fe XL के अलावा 2014-15 की Tucson SUV शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।