राज एक्सप्रेस। यदि आप के पास होंडा (Honda) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल होंडा कंपनी ने अपनी 65,651 हजार कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन कारों को कुछ तकनीकी खराबी के चलते बापस बुलाया है। खबरों के अनुसार, कंपनी द्वारा रिकॉल की गई सभी कारें साल 2018 में बनी हुई हैं।
कारों में आई खराबी :
होंडा कंपनी ने एक बयान में बताया है कि, कंपनी को स्टार्ट होने से जुड़ी और फ्यूल पंप से जुड़ी लगातार कई शिकायतें मिली है। इन शिकायतों के आधार पर ही कंपनी ने इन कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी इन सभी कारों में आरही गड़बड़ी को सही करेगी। बयान में यह भी बताया गया है कि, इन सभी कारों में आरही तकनीकी खराबी को सही करने के लिए इन कारों को 20 जून से वापस बुलाना शुरू करेगी।
कंपनी ने बताए कारों के मॉडल्स :
होंडा कंपनी के अनुसार, जिन कारों में खराबी आ रही है उन गाड़ियों में Amaze की 32,498 कारें, होंडा City की 16,434 कारें, Jazz की 7500 कारें, WR-V की 7057 कारें, BR-V की 1622 कारें, Brio की 360 कारें और CR-V की 180 कारें शामिल है। कंपनी सभी गाड़ियों को 20 जून से रिकॉल करेगी। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि, यह सभी कारें सही करने के लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कार मालिक अपनी नजदीकी शोरूम और सर्विस सेंटर से संपर्क करके अपनी कार दे सकता है। इससे अलावा अन्य जानकारी के लिए ग्राहक होंडा कार इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ग्राहक कर सकते हैं ऑनलाइन रिक्वेस्ट :
यदि आपके या किसी ग्राहक पास होंडा कंपनी की इन करों में से कोई कार है और उनमें खराबी आ रही है, तो कार का ओनर इस खराबी को सही करवाने के लिए कंपनी में ऑनलाइन रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने 17 डिजिट के व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) होंडा की माइक्रोसाइट पर सबमिट करना होगा। ये नंबर रजिस्टर करते ही कंपनी आपके वाहन को रिकॉल कर लेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।