गौतम अडाणी ने किया जबरदस्त कमबैक
गौतम अडाणी ने किया जबरदस्त कमबैकSocial Media

हिंडनबर्ग का तूफान थमा, गौतम अडाणी ने किया जबरदस्त कमबैक, कंपनी के अधिकांश शेयरों में फिर दिखी तूफानी तेजी

नई दिल्ली: अडाणी समूह के सभी शेयर अब हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। अडाणी समूह के शेयरों में तेजी आने के चलते काफी समय से निराशा में चल रहे निवेशक गदगद हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस, नई दिल्ली। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के हमले के बाद लगभग धराशायी हो गए अडाणी समूह के शेयरों में बुधवार को जो कमबैक का सिलसिला दिखाई दिया था, वह गुरुवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी जारी रहा। पिछले दो दिनों में अडाणी समूह के शेयरों ने जबरदस्त वापसी की है। शेयर बाजार में गुरुवार को अडाणी समूह के सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने में आई है।

यह शेयर बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब 1,506.40 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज गुरुवार को भी तेजी का यह सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को अडाणी इंटरुप्राइजेज का शेयर 1646 का हाई बनाकर 1588 पर बंद हुआ। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में गुरुवार को 1.09 फीसदी या 17.10 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।

अडाणी पोर्ट का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.99 फीसदी या 5.95 रुपये बढ़कर 608.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। यह शेयर आज 602.15 रुपए खुला था। इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,31,314.85 करोड़ रुपए हो गया है। अब तक अन्य शेयरों के साथ डुबकी लगा रहे अडानी पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा है। यह गुरुवार को अपर सर्किट पर ही खुला था। यह शेयर 5 फीसदी या 7.65 रुपये बढ़कर 161.25 रुपये पर आ गया है।

अडाणी समूह की एक अन्य़ प्रमुख कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में भी गुरुवार को भी अपर सर्किट लगा। यह शेयर 5 फीसदी या 33.70 रुपये बढ़कर 708.75 रुपये पर आ गया है। शेयर गुरुवार को 706.40 रुपये पर खुला। समूह की एक अन्य प्रमुख कंपनी अडाणी ग्रीन के शेयर में भी गुरुवार को अपर सर्किट लगा। यह शेयर 5 फीसदी या 25.45 रुपए बढ़कर 535.25 रूपए पर आ गया है। तेजी का यह सिलसिला अडाणी विल्मर के शेयर में भी जारी रहा। अडाणी विल्मर का शेयर मामूली बढ़त के साथ 398.40 रुपये पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 4.26 फीसदी या 16.15 रुपये की अच्छी तेजी के साथ 395.60 पर ट्रेड करता दिखा।

समूह की एक अन्य कंपनी एनडीटीवी के शेयर में भी गुरुवार को अच्छी उछाल देखने को मिली है। यह शेयर 2.10 फीसदी या 4.20 रुपये बढ़कर 203.95 रुपए पर ट्रेड करता दिखाई दिया। अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट का शेयर गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 1760.05 रुपये पर खुला। हालांकि, बाद के कारोबार में वह 1782 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, अंबुजा सीमेंट का शेयर गुरुवार सुबह बढ़त के साथ 354.40 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1.66 फीसदी या 5.85 रुपये बढ़कर 359.25 पर ट्रेड करता दिखा।

निवेशकों का इस लिए अडाणी के शेयरों में लौटा भरोसा

सूत्रों के अनुसार अडाणी समूह ने इस बीच निवेशकों के बीच भरोसा पैदा करने के लिए कई उपाय किए। कंपनी की योजना के मुताबिक समूह मार्च-अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर के शेयर बैक्‍ड लोन को चुकाना चाह रहा है। अडाणी ग्रुप निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए इस हफ्ते सिंगापुर और हांगकांग में एक फिक्‍स्‍ड इनकम रोड शो आयोजित करने वाला है। अडाणी समूह को 800 मिलियन डॉलर की डेट फैसिलिटी के लिए कमिटमेंट मिला है। यह खबर सामने आने के बाद से लोगों का भरोसा लौटने लगा।

अमीरों की सूची में 28वें स्थान पर पहुंचे गौतम अडाणी

बड़े झटके खाने के बाद अब गौतम अडाणी कमबैक करते दिखाई दे रहे हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति में बुधवार को अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। शेयरों में बढ़त का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी ने अपनी संपत्ति में 3.14 अरब डॉलर (2,59,23,84,00,000 रुपये) जोड़े हैं। संपत्ति में इस इजाफे से गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 28वें स्थान पर आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति अब 43.1 अरब डॉलर हो गई है। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 77.5 अरब डॉलर (63,98,12,10,00,000 रुपये) की गिरावट आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com