गलत सूचनाओं के आधार पर हिंडनबर्ग ने निकाले निष्कर्ष, यह समूह की छवि खराब करने की बड़ी साजिशः अडाणी
हाईलाइट्स
गौतम अडाणी ने अडाणी समूह की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में वर्चुअल माड में लिया हिस्सा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट समूह की छवि खराब करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा, कहा अब संकट से उबरने लगा समूह
गौतम अडाणी ने बुरे वक्त में सपोर्ट करने वाले स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद किया, कहा वे ही कंपनी की असली ताकत
इस संकट के दौर में भी हम अरबों डॉलर का अंतर्राष्ट्रीय निवेश लाए, किसी रेटिंग एजेंसी ने हमारी रेटिंग में कटौती नहीं की
राज एक्सप्रेस । हिंडनबर्ग विवाद पर मंगलवार को अडाणी समूह की अनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने वर्चुअल माड में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह अडाणी समूह की छवि खराब करने की प्रयास था। उन्होंने कहा यह रिपोर्ट अपने फायदे को ध्यान में रखकर और गलत सूचनाओं के आधार पर तैयार की गई थी। गौतम अडाणी ने कहा जबकि कमेटी को किसी भी प्रकार की नियामक विफलता नहीं मिली है।
एजीएम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कारोबारी जगत में होने वाली साजिशों को भी सीखना होगा। हमें भविष्य में ऐसी साजिशों के प्रति तैयार रहना होगा। इस संकट ने कंपनी के लिए बड़े संकट खड़े कर दिए थे, लेकिन अब हम उनसे धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं।
निवेशकों के हितों को देखते हुए वापस लिया एफपीओ
अडाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी ने एनुअल जनरल मीटिंग में कहा कि रिपोर्ट का मकसद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमतों को नीचे लाकर मुनाफा कमाना था। उन्होंने कहा हमने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने फुली सब्सक्राइब्ड एफपीओ को वापस ले लिया था।
गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद बोलता है। उन्होंने बुरे वक्त में सपोर्ट करने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस संकट के दौर में भी हम अरबों डॉलर का इंटरनेशनल निवेश लाए। वहीं, किसी रेटिंग एजेंसी ने भी हमारी रेटिंग में कटौती नहीं की है।
नेट प्रॉफिट में 82 फीसदी का इजाफा
गौतम अडाणी ने बताया है कि वर्ष 23 के दौरान समूह का EBIDTA 36 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करने में सफल रहा है। इस दौरान अडाणी समूह का EBIDTA बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, टोटल इनकम 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करने के बाद 2.62 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।
अडाणी समूह के चेयरमैन ने कहा है कि टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट भी 82 प्रतिशत बढ़कर 23,509 करोड़ रुपये रहा। इन सबके के अलावा नेट डेट EBIDTA रेशियो 3.2x से घटकर 2.8x पर आ गया। उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह के नए बिजनेसेज का समूह के EBIDTA में 50 प्रतिशत का योगदान है।
इसी साल जनवरी में आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
इसी साल जनवरी ने अमेरिका की शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस कंपनी ने कहा था कि सेल कंपनियों के जरिए अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में पैसा लगा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।
इतने महीने बीत जाने के बाद भी अडाणी समूह की कंपनियां शेयर बाजार में बुरी तरह लड़खड़ा गई थीं। कई कंपनियों के शेयरों में तो 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई थी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह को अपना एफपीओ भी वापस लेना पड़ा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।