Hero MotoCorp ने किया Ather Energy में निवेश

लाखों दिलों पर राज करने वाली वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अब निवेश का मन बना लिया है। कंपनी ने एथर एनर्जी (Ather Energy) में निवेश की जानकारी दी है।
Hero MotoCorp ने किया Ather Energy में निवेश
Hero MotoCorp ने किया Ather Energy में निवेशSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
1 min read

ऑटोमोबाइल। देश में पिछले कुछ सालों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। जिसकी भरपाई करने के लिए ऑटो कंपनियों ने कभी वाहनों की कीमत बढ़ाई तो कभी किसी पुराने वाहन को अपडेट कर रीलांच या नए नए वाहन लांच किए। कुछ इस तरह यह सभी कंपनियां पटरी पर आ गईं। इन्हीं कंपनियों में शुमार लाखों दिलों पर राज करने वाली वाहन निर्माता कंपनी 'हीरो मोटोकॉर्प' (Hero MotoCorp) ने अब निवेश का मन बना लिया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है।

कंपनी का बयान :

बताते चलें, इस डील से पहले तक Hero MotoCorp की Ather Energy में 34.8% हिस्सेदारी थी, इस निवेश के बाद, Ather Energy में कंपनी की हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि, 'Ather Energy में हीरो की सटीक हिस्सेदारी को एथर एनर्जी द्वारा की जा रही एक फंडिंग राउंड के पूरा होने के बाद तय किया जाएगा।' इस मामले में Hero MotoCorp के एमर्जिंग मोबिलिटी के बिजनेस हेड स्वदेश श्रीवास्तव ने बताया, "हम एथर एनर्जी के शुरुआती निवेशकों में से एक रहे हैं। हम पिछले कुछ सालों में इसकी प्रगति को देखकर खासे रोमांचित हैं। हमारा उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड का विस्तार करना और इलेक्ट्रिक-व्हीकल (EV स्वामित्व को दुनिया भर के ग्राहकों के लिए सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाना है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com