अडाणी समूह के शेयरों पर दबाव, कोई शेयर आज ग्रीन जोन में नहीं, 4% से ज्यादा टूटा अडाणी इंटर.
हाईलाइट्स
अडाणी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड सभी दस कंपनियों के शेयरों में गिरावट
अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट, 4 फीसदी तक टूटा शेयर
अडाणी समूह की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में आड दाखिल करने वाली है सेबी
अडाणी समूह की पोर्ट कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे की वजह से भी आया दबाव
राज एक्सप्रेस । अडाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी 10 कंपनियां आज रेड जोन में ट्रेड कर रही हैं। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर तो आज के कारोबार में 4 फीसदी से अधिक टूट गया था। अडाणी समूह के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। एक तरफ तो इसकी पोर्ट कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे की वजह से दबाव है तो दूसरी ओर आज बाजार नियामक सेबी समूह की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने वाली है, इसने भी दबाव बना है।
शेयर बाजार में लिस्टेड हैं अडाणी समूह की 10 कंपनियां
अडाणी समूह की दस कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। जिनमें से एक भी आज ग्रीन जोन में नहीं हैं। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज तो आज दिन के कारोबार में 4 फीसदी से अधिक टूट गया था। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 2446.30 रुपये, अडाणी पॉवर 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 283.35 रुपये और अडाणी ट्रांसमिशन 2.98 फीसदी फिसलकर 806.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी भी 1.89 फीसदी टूटकर 953 रुपये, अडाणी टोटल गैस 1.62 फीसदी लुढ़ककर 638.55 रुपये, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 2.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 782 रुपये और अडाणी विल्मर 1.85 गिरकर 376 रुपये के भाव पर आ गया है। वहीं एनडीटीवी भी 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 219.90 रुपये, एसीसी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1924 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स 3.08 फीसदी कमजोर होकर 442.35 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
ऑडिटर डेलायट का क्या है मामला
पिछले हफ्ते एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अडाणी पोर्ट्स की ऑडिटिंग का काम डेलॉयट ने इसलिए छोड़ा था क्योंकि वह अकेले ऑडिटिंग नहीं करना चाहती थी। इसके अलावा हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के जिन ट्रांजैक्शन को लेकर सवाल उठाया था, उसे लेकर भी डेलॉयट को फिक्रमंद थी। डेलॉयट ने हाल ही में संकेत दिए थे कि अडाणी समूह की दूसरी लिस्टेड कंपनियों की ऑडिटिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। हालांकि अडाणी पोर्ट्स ने शनिवार को कहा कि जिस वजह से ऑडिटर का काम छोड़ा, वह वाजिब नही है। अडाणी पोर्ट्स ने शनिवार को बीडीओ इंटरनेशनल की स्वतंत्र मेंबर फर्म एमएसकेए एंड एसोसिएट्स को नया ऑडिटर बना दिया है।
आज जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है सेबी
बाजार नियामक सेबी आज सुप्रीम कोर्ट में अडाणी समूह की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है। सेबी यह जांच तीन साल से कर रही है लेकिन जिन मामलों की जांच सेबी कर रही थी, वह अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में भी शामिल था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट इस साल जनवरी में आई थी जबकि सेबी की जांच अक्टूबर 2020 से चल रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।