HDFC ने होम लोन पर ब्याज दरों में किया इजाफा
HDFC ने होम लोन पर ब्याज दरों में किया इजाफा Social Media

HDFC ने होम लोन पर ब्याज दरों में इजाफा कर अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने होम लोन पर अपने ब्याज दरों में इजाफा कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।
Published on

HDFC Home Loan Interest Rates : यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। आपको अब होम लोन लेना पड़ सकता है महंगा, क्योंकि, भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने होम लोन पर अपने ब्याज दरों में इजाफा कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। जी हाँ, HDFC ने 'होम लोन की ब्याज दरों' (Home Loan Interest Rates) को बढ़ा दिया है।

HDFC ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें :

दरअसल, हाल में FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़त दर्ज करके अपने ग्राहकों को तोहफा देने के अब तुरंत बाद ही अपने ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ाते हुए प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने 'होम लोन की ब्याज दरों' या कहे 'रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स' (RLLR) में 0.25% की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़त के बाद HDFC के होम लोन की ब्याज दरें महंगी हो गई हैं। HDFC के होम लोन की नई ब्याज दरें 1 अगस्त, 2022 से लागू कर दी जाएंगी । बता दें, इस HDFC द्वारा बढ़ाई गई दरों की खबर सामने आने के बाद अब अन्य प्राइवेट बैंकों के ग्राहकों को चिंता होने लगी है क्योंकि, अन्य बैंक भी अपनी होम लोन की दरें बढ़ा सकते हैं।

HDFC ने दी जानकारी :

जानकारी के लिए बता दें, रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स' (RLLR) वह दर होती है, जिस पर बैंक की होम लोन की दरें बेंचमार्क होती हैं। HDFC द्वारा इस मामले की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में भी दे दी गई है। ब्याज दरों में बढ़त डेढ़ होने से HDFC से होम लोन लेने वालों को ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा। इस मामले में HDFC द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि, "HDFC ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट बढ़ा दी है। यह वह दर है जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) बेंचमार्क होती हैं। दर में 25 आधार अंक अर्थात 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी हो जाएंगी।"

इससे पहले जून में हुई थी बढ़त दर्ज :

जानकारी के लिए बता दें, आज दर्ज हुई इस बढ़त से पहले हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC द्वारा 9 जून को RPLR में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की थी। जबकि, उससे पहले 1 जून को 0.5% की बढ़ोत्तरी की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com