HDFC और HDFC बैंक के विलय को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
HDFC और HDFC बैंक के विलय को लेकर सामने आया बड़ा अपडेटSocial Media

HDFC और HDFC बैंक के विलय को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कंपनी का रास्ता हो रहा साफ़

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और प्राइवेट सेक्टर के बहुचर्चित HDFC बैंक का विलय होने जा रहा है। इस विलय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Published on

HDFC- HDFC Bank Merger Update : पिछले सालों में बहुत सी भारतीय कंपनियों और बैंकों ने अन्य कंपनियों और बैंकों के साथ कई अधिग्रहण और विलय किये हैं। कई बार किसी एक बैंक या कंपनी की आर्थिक हालात खराब होती है। जिसके कारण उसका विलय दूसरे बैंक में कर दिया जाता है। इस विलय से दोनों ही कंपनियों को काफी लाभ पहुंचता है। वहीं, अब हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और प्राइवेट सेक्टर के बहुचर्चित HDFC बैंक का विलय होने जा रहा है। इस विलय को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

HDFC और HDFC बैंक विलय पर अपडेट :

दरअसल, कई लोग सोचते हैं हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC बैंक एक ही है, लेकिन बता दें, यह दोनों ही संस्था अलग-अलग हैं और इनके कार्य भी अलग-अलग है। हालांकि, अब इन दोनों के विलय होने जा रहा है। जिसको लेकर यह अपडेट सामने आया है यही कि, HDFC Ltd को अपने सहायक HDFC बैंक के साथ विलय करने के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) से मंजूरी मिल गई है। इस मामले में जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है। बता दें, इस विलय के बाद HDFC को HDFC बैंक में 41% की हिस्सेदारी मिलेगी और HDFC लिमिटेड के हर 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि, यदि आपके पास HDFC लिमिटेड के 10 शेयर हैं तो अब इस मर्जर के बाद आपको 17 शेयर प्राप्त होंगे। इस मामले में HDFC ने जानकारी दी थी।

अब भी बाकी हैं मंजूरियां :

HDFC लिमिटेड द्वारा शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया गया है कि, राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने HDFC की दो सहायक कंपनियों- HDFC इंवेस्टमेंट्स और HDFC होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ विलय को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस विलय को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड और स्टॉक एक्सचेंज (NSE और BSE) द्वारा पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, अब भी इस विलय को कुछ मंजूरी मिलना बाकी है। इस विलय को अब भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, एनसीएलटी और दोनों कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों समेत विभिन्न वैधानिक और नियामकों की मंजूरी मिलना बाकी है। जैसे-जैसे इन सभी की मंजूरी मिलती जाएगी इस विलय का रास्ता साफ़ होता जाएगा।

HDFC बैंक ने बताया :

गौरतलब है कि, यह भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा विलय होगा। इसलिए इस विलय में इतना समय लग रहा है। हालांकि, इस विलय को शेयर बाजारों से भी मंजूरी मिल चुकी है। शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स से इस विलय को नो ऑब्जेक्शन मिल चुका है। HDFC बैंक ने बताया है कि, 'उसे BSE लिमिटेड से किसी भी प्रतिकूल टिप्पणी के बिना ऑब्जर्वेशन लेटर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड से 'नो ऑब्जेक्शन’ के साथ ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com