12.38 लाख करोड़ मार्केट कैप वाले दुनिया के बड़े निजी बैंकों की लिस्ट में 7 वें स्थान पर पहुंचा एचडीएफसी बैंक
हाईलाइट्स
100 अरब डॉलर से अधिक मार्केट कैप वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हुआ एचडीएफसी
एचडीएफसी बैंक ने मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे वैश्विक दिग्गजों से भी बड़ा आकार ग्रहण किया
एचडीएफसी बैंक ने मूल यूनिट एचडीएफसी लिमिटेड के बिजनेस को पूरी तरह से संभाल लिया
राज एक्सप्रेस। एचडीएफसी बैंक 40 अरब डॉलर के मर्जर सौदे के बाद दुनिया के सबसे बड़े निजी बैंकों की सूची में 7वें नंबर पर जा पहुंचा है। एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक सोमवार को 100 अरब डॉलर से अधिक मार्केट कैप वाली वित्तीय कंपनियों और बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया है। एचडीएफसी बैंक लगभग 151 अरब डॉलर या 12.38 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ अब मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे दिग्गजों से भी बड़ा आकार लेते हुए दुनिया के सातवें सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में सामने आया है।
1 जुलाई को हुआ एचडीएफसी और एचडीएफसी के बीच मर्जर
एचडीएफसी बैंक जेपी मॉर्गन (438 बिलियन डालर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 बिलियन डालर), चीन के आईसीबीसी (224 बिलियन डालर), एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (171 बिलियन डालर), वेल्स फ़ार्गो (163 बिलियन डालर) और एचएसबीसी (160 बिलियन डालर) से पीछे है। मर्जर की की इकाई के रूप में एचडीएफसी बैंक के पास वैश्विक इनवेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टेनली (143 बिलियन डालर) और गोल्डमैन सैक्स (108 बिलियन डालर) की तुलना में अधिक मार्केट कैप है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी मूल यूनिट एचडीएफसी लिमिटेड के बिजनेस को पूरी तरह से संभाल लिया है। दोनों के बीच 40 अरब डॉलर का मेगा विलय 1 जुलाई को संपन्न हुआ।
25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले
सोमवार पहला दिन है जब एचडीएफसी बैंक के स्टॉक ने एक मर्जर इंटिटी के रूप में कारोबार शुरू किया। मर्जर से 25 शेयर वालों को 42 शेयर मिले हैं। एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों ने 13 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार बंद कर दिया है। क्योंकि, 12 जुलाई शेयर आवंटन के लिए योग्य शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि थी। शुक्रवार को बैंक ने ऑल-स्टॉक विलय सौदे के हिस्से के रूप में एचडीएफसी लिमिटेड के पात्र शेयरधारकों को एक रुपये अंकित मूल्य के 3,11,03,96,492 नए इक्विटी शेयर आवंटित किए, जहां प्रत्येक एचडीएफसी शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।