HDFC Bank ने लांच किए 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड

प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड लांच कर दिए हैं। बैंक ने यह क्रेडिट कार्ड अपने ऊपर रिजर्व बैंक द्वारा लगे प्रतिबंध हटने के बाद लांच किए हैं।
RBI changed credit-debit cards rules
RBI changed credit-debit cards rules Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अगर आप भी ज्यादातर कैश की जगह क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना पसंद करते हैं, तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, त्योहारों के ठीक पहले ग्राहकों की खरीददारी के समय भुगतान को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड लांच कर दिए हैं। बैंक ने यह क्रेडिट कार्ड अपने ऊपर रिजर्व बैंक द्वारा लगे प्रतिबंध हटने के बाद लांच किए है। बता दें, पिछले दिनों देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने HDFC बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था।

HDFC बैंक लांच किए नए क्रेडिट कार्ड :

दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक-दूसरे को टक्कर देने एके लिए अपने ग्राहकों के लिए एक से एक सेवाओं की पेशकश करते हैं। इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने नए 4 लाख क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं। इन्हें लांच करने की खास वजह यह भी है कि, अब HDFC बैंक पर रिजर्व बैंक द्वारा पिछले महीने लगा प्रतिबंध हट चुका है। बैंक ने इस बारे में जानकारी स्वयं बुधवार को दी है ,बैंक ने बताया है कि, 'उसने रोक हटने के बाद चार लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। ये नए कार्ड 21 सितंबर, 2021 तक जारी किए गए हैं और यह बैंक की तेज विकास को दिखाता है।'

HDFC बैंक के तीन नए कार्ड :

बता दें, HDFC बैंक ने तीन कार्डों में मिलेनिया कार्ड, मनीबैक + कार्ड और फ्रीडम कार्ड को फिर से लांच करने की घोषणा की है। यह नए कार्ड वेरिएंट अगले महीने से उपलब्ध हो जाएँगे। साथ ही वर्तमान समय में मौजूद फ्रीडम और मिलेनिया कार्ड वाले ग्राहक भी नए लाभों का फायदा ले सकेंगे।

HDFC बैंक के प्रमुख ने दी जानकारी :

HDFC बैंक में पेमेंट, उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के समूह प्रमुख पराग राव ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या को तेजी से बढ़ाएगा और जल्द ही खोए हुए बाजार को फिर से हासिल करने की कोशिश करेगा। बैंक ने सभी तरह के ग्राहक में रिकॉर्ड वृद्धि दर हासिल किया है और यह सभी वर्गों में बेहतर क्लास के कार्डों के जरिये उद्योग में बदलाव लाने को तैयार है। हम अपने कार्ड की संख्या को बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जबसे प्रतिबंध हटाया गया है, तब से इस महीने सितंबर के अंत तक, हम बहुत ही कम समय में चार लाख नए कार्ड जारी कर चुके हैं। मेरी सोच से यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है और मेरा यह भी मानना है कि यह बहुत ही कम समय में उद्योग में सबसे बड़ा काम है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हमारी सतत वृद्धि की रणनीति होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com