PNB की राह चल अब HDFC Bank ने भी बढ़ाए सर्विस पर चार्ज

अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank के ग्राहक है तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने अपनी इन्हीं पैड सर्विस पर चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है।
PNB की राह चल अब HDFC Bank ने भी बढ़ाए सर्विस पर चार्ज
PNB की राह चल अब HDFC Bank ने भी बढ़ाए सर्विस पर चार्जSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank के ग्राहक हैं तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। यदि आप बैंक की इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है यह खबर आपको कुछ निराश भी कर दे, क्योंकि HDFC Bank ने अपनी इस सर्विसों पर चार्ज बढ़ाने का फैसला कर दिया है। बता दें, यहां HDFC Bank की Insta Alert सेवा के साथ ही कई अन्य छोटी-मोटी सेवाओं की भी बात हो रही है। बता दें, बीते दिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपनी पैड सर्विस पर चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया था।

HDFC ने किया सर्विस पर चार्ज बढ़ने का फैसला :

दरअसल, सभी बैंक अपने ग्राहकों को कुछ पैड सर्विस (जिनके बदले चार्ज लगता हो) देते हैं। इनमें कई तरह की सेवाएं आती हैं। बैंक इनके बदले ग्राहकों से कुछ पैसे वसूलता है। वहीं, अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने अपनी इन्हीं पैड सर्विस पर चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद HDFC Bank ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, बैंक ने अपनी कौन-कौन सी सर्विस बढ़ने का फैसला किया है। बैंक ने इन निम्लिखित सर्विस के रेट्स में बदलाव किया है -

इन सर्विस पर बड़े चार्ज :

अब तक HDFC Bank की द्वारा जब भी ग्राहक लेन-देन करता था, तुरंत बैंक की तरफ से ग्राहक को लेन-देन से जुड़े जो तत्काल SMS (Insta Alert) आता है, उसके लिए बैंक ग्राहकों से हर तिमाही 3 रुपये का शुल्क वसूलता था, लेकिन अब से बैंक ने इस सर्विस पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाकर 20 पैसे प्रति SMS कर दिया है। इसी के साथ ही ग्राहकों को अब से इस चार्ज के ऊपर से GST का भुगतान भी करना होगा।

Insta Alert क्या है ?

HDFC Bank द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि, 'बैंक अपने ग्राहकों को ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अलर्ट की सर्विस पहले की तरह मुफ्त में ही देगा। यदि आपको नहीं पता है कि, Insta Alert क्या है तो जान लें, बैंक अपने ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाए बिना मोबाइल या ईमेल पर उनके बैंकिंग लेन-देन की जानकारी देता है। इसके बदले में ग्राहकों के अकाउंट से सीधे पैसे कटने, खाते में पैसे जमा होने के साथ खाते से जुड़े अलग-अलग बिल की देय तिथियों, तनख़्वाह क्रेडिट, अपर्याप्त धन वगैरह की जानकारी मिलती है। इस सुविधा को Insta Alert कहते हैं। हालांकि, आप इस सर्विस को अपनी सुविधा के हिसाब से सब्सक्राइब और अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com