'HCL' के अध्यक्ष ने छोड़ा पद, कंपनी ने जारी किए आंकड़े

चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही में HCL कंपनी ने ताजे आंकड़े जारी किए हैं। वहीं, HCL के अध्यक्ष शिव नाडर ने अपना पद छोड़ दिया है। चलिए, देखे HCL कंपनी को मुनाफा और अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला।
HCL New chairman and First quarter figures
HCL New chairman and First quarter figuresKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जब भी बात हो IT सेक्टर के क्षेत्र की कंपनियों और लेपटॉप का निर्माण करने वाली जानी मानी कंपनी की तो, 'HCL' टेक्नोलॉजीज का नाम जरूर याद किया जाता है। हाल ही में HCL कंपनी ने अपने चालू वित्त वर्ष के, पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून तिमाही में हासिल किए एकीकृत शुद्ध लाभ के ताजे आंकड़े जारी किए हैं। वहीं, HCL के अध्यक्ष शिव नाडर ने अपना पद छोड़ दिया है। चलिए, इनके अनुसार देखे, HCL कंपनी को मुनाफा हुआ या घाटा। साथ ही यह भी कि, HCL के अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला है...

कौन संभालेगा HCL का अध्यक्ष पद :

लेपटॉप का निर्माण करने वाले जानी मानी कंपनी HCL टेक्नोलॉजी ने जानकारी दी है कि, कंपनी के अध्यक्ष 'शिव नाडर' ने अपना अध्यक्ष पद छोड़ दिया है अब यह पद उनकी 38 वर्षीय बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा संभालेंगी। जी हां, अब HCL कंपनी की नई चेयरपर्सन के रूप में रोशनी नाडर मल्होत्रा नजर आएंगी। बता दें, उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के जाने माने पब्ल‍िक स्कूल वसंत वैली से पूरी की और इसके बाद नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन ग्रेजुएशन करने के लिए अमेरिका चली गई।

'HCL' कंपनी का शुद्ध लाभ :

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HCL कंपनी के मुनाफे में 31.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का प्रॉफिट 31.7% की बढ़ोतरी के साथ 2,925 करोड़ रुपये रुपये रहा। बता दें, HCL द्वारा शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक HCL को 8.6% की बढ़ोतरी के साथ 17,841 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। जबकि यहीं आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की सामान अवधि में 2,220 करोड़ रुपये का था। यानि कि, पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो, इस साल लाभ में 4% की कमी दर्ज की गई है।

'HCL' कंपनी की आय और रेवेन्यू :

HCL टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी विजयकुमार ने बताया कि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HCL कंपनी की आय प्रभावित हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि, HCL का रेवेन्यू में 8.6% की बढ़ोतरी के साथ यह आंकड़ा 17,841 करोड़ रुपए रहा। जो कि एक साल पहले समान अवधि में 16,425 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, यह मार्च तिमाही के 18,590 करोड़ की तुलना में 4% कम ही रहा है।

कोरोना का है असर :

बताते चलें, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन था। हालांकि, सभी IT सेक्टर के क्षेत्र की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी। परन्तु इसके बावजूद भी IT सेक्टर की कंपनियों पर कोरोना और लॉकडाउन का हल्का-फुल्का असर नजर आ रहा है। हालांकि, इन हालातों के बीच भी HCL कंपनी के पास कुछ अच्छी बुकिंग है, जिसमें 11 नई डील शामिल हैं। बता दें, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com