Harley Davidson कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने पर काम

इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अब अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Harley Davidson भी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर काम कर रही है।
Harley Davidson कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने काम
Harley Davidson कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने कामSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। बीते साल के दौरान ऐसी खबरें सामने आई थीं कि, युवा लोगों की प्रिय अमेरिका की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Harley Davidson भारत में अपनी बाइक की बिक्री बंद करने जा रही है, लेकिन साल 2020 के अक्टूबर माह में कंपनी ने इस गलतफहमी को दूर कर बताया था कि, कंपनी का ऐसा कोई विचार नहीं है। वहीं, अब ऐसी खबरें सामने आरही हैं कि, Harley Davidson जल्द इलेक्ट्रिक बाइक्स तैयार करेगी।

Harley Davidson तैयार करेगी इलेक्ट्रिक बाइक्स :

आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थी। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए अब अमेरिका की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Harley Davidson भी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने बोर्ड में शामिल होने के लिए अन्य ऑटोमोबाईल कंपनी फोर्ड मोटर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जिम फार्ले को नामांकित किया है। इस बारे में जानकारी बीते 9 अप्रैल को सामने आई थी।

फार्ले का नाम :

बता दें कि, Harley Davidson का विचार अब इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच करने का है। इस बाइक को तैयार करने के लिए CEO जॉकेन जाइट्स कई अहम कदम उठा रहे हैं। बताते चलें, फार्ले ने अक्टूबर, 2020 में फोर्ड के CEO का पद ग्रहण किया था। फार्ले का नाम कार रेसिंग के प्रति उनके प्रेम के चलते ही जाना जाता है। खबरों की मानें तो, फार्ले और जाइट्स दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए अपनी पुरानी कंपनियों को नया रुप देने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Harley Davidson का कहना :

Harley Davidson का कहना है कि, 'एक्टिविस्ट निवेशक इम्पाला एसेट मैनेजमेंट LLC के साथ एक समझौते के चलते कंपनी अपने बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक को भी शामिल करेगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल घरेलू बाजार में कुल 1,03,650 बाइक बेचीं थी। इसके बावजूद कंपनी की बिक्री में 22% की गिरावट दर्ज की गई है। यह पिछले एक दशक में सबसे कम बिक्री है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com