राज एक्सप्रेस। यदि आप दो पहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरा ठहर जाए, हो सकता है कुछ दिन बाद आपको यही वाहन 10 हजार रुपए सस्ता मिल जाए। क्योंकि, केंद्र सरकार दो पहिया वाहन पर लगने वाली GST की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है। इस बारे में बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने भी जानकारी दी।
बजाज ऑटो के MD ने बताया :
इस बारे में भारत की जानी मानी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि, यदि केंद्र सरकार इन वाहनों पर लगने वाली GST की दरों को 28% से घटाकर 18% कर देती है तो, इन वाहनों की कीमतों में 10 हजार रुपए तक की कमी आएगी। यदि सरकार ने GST की दरों में कटौती कर दी तो, बाइक, स्कूटर, स्कूटी आदि जैसे वाहनों की कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि, ऑटो सेक्टर पहले से ही काफी दिकत्तों का सामना कर रहा है। इन हालातों में GST की दरों में कटौती से सेक्टर और ग्राहक दोनों को फायदा होगा।
सरकार कर रही GST की दरों में कटौती पर विचार :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ हुई बैठक के दौरान बताया कि, सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की बैठक में दो पहिया वाहनों पर लगने वाले GST टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार करेगी। साथ ही पूरे ऑटो इंडस्ट्री की तरफ से GST की दर को कम करने को लेकर हो रही मांग पर भी सरकार पूरा ध्यान देगी।
वर्तमान में दो पहिया वाहन पर GST की दर :
बताते चलें, वर्तमान में दो पहिया वाहनों पर GST की दर 28% लगाती है। इन दरों में कटौती की बात पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, ये एक अच्छा सुझाव है, इस पर GST काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी, क्योंकि दो पहिया वाहन न ही कोई लग्जरी आइटम है और न ही नुकसानदायक आइटम। इस बारे में CII का कहना है कि, वित्त मंत्री ने भरोसा जताया है कि, ऑटो इंडस्ट्री की तरफ से यह एक बेहतर सुझाव है, इसलिए दो पहिया वाहन पर GST की दरों में कटौती करने पर विचार किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।