वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल होगी GST परिषद की बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल हो रही जीएसटी परिषद की बैठक में हंगामे के आसार बन रहे हैं क्योंकि गैर भाजपा शासित 7 राज्यों ने कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल होगी GST परिषद की बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल होगी GST परिषद की बैठक Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल हो रही जीएसटी परिषद की बैठक में हंगामे के आसार बन रहे हैं क्योंकि गैर भाजपा शासित 7 राज्यों ने कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है।

जीएसटी परिषद की यह अहम बैठक 28 मई को होने जा रही है। करीब 7 महीने के बाद होने वाली इस बैठक से पहले राजस्थान की अगुवाई में 7 राज्यों के वित्त मंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जीएसटी परिषद की बैठक से पहले गैर भाजपा शासित राज्यों की ओर से केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की गई है।

इस बैठक में राजस्थान समेत 7 राज्यों पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़ , केरल और तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि कोविड-19 संबंधित सामानों में जीएसटी की दरें शून्य हो। बैठक में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री टीएस सिंह देव, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्याग राजन शामिल हुए और केंद्र सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।

बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। इसमें केंद्र से शीघ्र राज्यों को बकाया जीएसटी का भुगतान करने की मांग भी की गई।

डिस्क्लेमर :

यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com