Petrol-diesel Prices Fall : इस साल के कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर पिछले साल की तरह ही लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई थी। क्योंकि, इस साल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ठीक पिछले साल जैसी लगातार बढ़ रही थी और घटने की कोई उम्मीद तक नजर नहीं आ रही थी। रूस और यूक्रेन के चक्कर में तो इनकी कीमतों में गिरावट का सोचना भी काफी मुश्किल था। इतना ही नहीं LPG गैस की कीमतों का भी इस साल यही हाल रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है लोगों को इस महंगाई में कुछ राहत मिलेगी। क्योंकि, आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करके देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है।
पेट्रोल-डीजल और LPG होगी सस्ती :
बताते चलें, पिछले साल पेट्रोल-डीजल की कीमतें बहुत ज्यादा और लगातर बढ़ीं थीं, लेकिन जब यह कीमतें थमीं तब इन कीमतों में लगभग 4 महीने का ठहराव देखने को मिला था।ठीक उसी तरह इस साल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार जल्दी-जल्दी बढ़त दर्ज होती रही। उधर LPG की कीमतें भी कहर बरपाती रही। हालांकि, पिछले महीने से इस महीने तक कीमतें काफी हद्द तक थमी रहीं, लेकिन आज शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेट्रोल-डीजल और LPG की कीमतों को लेकर काफी बड़ा ऐलान किया। इस ऐलान के तहत पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कटौती की जाएगी। जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज होगी।
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान :
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि,
'हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।'
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
क्या हुआ सस्ता :
बताते चलें, आज निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए ऐलान के बाद जो सस्ता हुआ है, वो इस प्रकार है -
पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई। (इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।)
डीजल पर उत्पाद शुल्क में 6 रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई। (इससे डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।)
उर्वरक सब्सिडी 1.10 करोड़ रूपये जो इस साल के बजट में ₹ 1.05 लाख करोड़ के अतिरिक्त होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹200 प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी।
प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क में कमी जहां भारत की आयात निर्भरता अधिक है।
स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।
बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 105.41 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 115.51 रुपये रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 110.85 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 115.12 रुपये प्रति लीटर
बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :
दिल्ली में डीजल की कीमतें - 96.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में डीजल की कीमतें - 105.77 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में डीजल की कीमतें - 100.94 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में डीजल की कीमतें - 99.83 रुपये प्रति लीटर
बता दें, इन सब पर नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।