सरकार कर रही 30 लाख टन गेहूं बेचने की तैयारी
सरकार कर रही 30 लाख टन गेहूं बेचने की तैयारीSocial Media

सरकार ने बनाई 20 लाख टन गेहूं बेचने की योजना, आटे की कीमत में आएगी कमी

केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को खाद्य मंत्रालय ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत 30 लाख टन गेहूं का स्टॉक आटा मिलों और व्यापारियों को सेल करने की योजना बनाई थी। जिसे अब 20 लाख टन करने का फैसला किया गया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत सरकार गेहूं की बढ़ती हुई कीमतों पर रोक लगाने का पूरा प्रयास कर रही है। वर्तमान समय में आटे की कीमतें आसमान छू रही है। प्रति किलो आटा 38 रुपए हो गया है। बताया जा रहा है कि, सरकार गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए नए कदम उठा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने अपने FCI (Food Corporation of India) के स्टॉक से 20 लाख टन गेहूं खुले बाजार में सेल करने फैसला लिया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि, सरकार गेहूं और आटे की कीमतों को काबू में करना चाहती है। जबकि, 25 जनवरी को खाद्य मंत्रालय ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत 30 लाख टन गेहूं का स्टॉक आटा मिलों और व्यापारियों को सेल करने की योजना बनाई थी।

तेजी से बढ़ रही है आटे की कीमतें :

दरअसल, इन दिनों भारत में महंगाई पहले ही बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच आटे की कीमतें तेजी से बढ़ना लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहा है। क्योंकि, आटा हर घर की बेसिक जरूरत है। ऐसे में केंद्र सरकार ने आटे की कीमत में कमी दर्ज हो इसके लिए FCI (Food Corporation of India) के स्टॉक से खुले बाजार में 20 लाख टन और गेहूं बेचने का फैसला लिया है। सरकार यह कदम खुला बाजार बिक्री योजना-2023 के तहत उठाने जा रही है। इस योजना के तहत सरकार गेहूं आटा मिलों, निजी व्यापारियों, थोक खरीदारों, गेहूं से बने उत्पादों के निर्माताओं को ई-नीलामी के माध्यम से बेची जाएगा।

सालभर की योजना :

बताते चलें, इस फैसले के बाद केंद्र सरकार की सालभर की योजना के तहत 50 लाख टन गेहूं बाजार में बेचने का फैसला किया गया है। जबकि पिछले महीने सरकार ने इस मात्र को 30 लाख टन गेहूं रखने का फैसला किया था। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि, '20 लाख टन गेहूं की अतिरिक्त बिक्री के साथ आरक्षित मूल्य में कमी आने से सामूहिक रूप से उपभोक्ताओं के लिए गेहूं तथा गेहूं से निर्मित उत्पादों की कीमतों में कमी लाने में मदद मिलेगी। आटा मिलों को गेहूं के बाजार मूल्य में कमी के अनुरूप आटा तथा अन्य उत्पादों की कीमतें कम करने की सलाह दी गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com