Onion
Onion Raj Express

सरकार इस साल और खरीदेगी दो लाख टन प्याज, 5 लाख टन तय किया गया ‘बफर स्टॉक’ का टारगेट

सरकार इस साल प्याज का ‘बफर स्टॉक’ 5 लाख टन करने के लिए दो लाख टन अतरिक्त प्याज खरीदेगी। पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तीन लाख टन प्याज खरीदी जा चुकी है।
Published on

हाईलाइट्स

  • केंद्र सरकार ने इस बार के लिए तीन लाख टन तय किया था प्रारंभिक खरीद लक्ष्य

  • लक्ष्य के अनुरूप की जा चुकी है प्याज की खरीद, 2 लाख टन और खरीद की जाएगी

  • इस साल प्याज के बफर स्टॉक की मात्रा बढ़ाकर पांच लाख टन कर दी गई है

राज एक्सप्रेस । सरकार इस साल प्याज का ‘बफर स्टॉक’ 5 लाख टन करने के लिए दो लाख टन अतरिक्त प्याज खरीदेगी। सरकार ने रविवार को घोषणा की कि इसका खुदरा बिक्री में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने प्याज की स्थानीय सप्लाई सुगम करने और कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत टैक्स लगाने की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष के लिए प्याज के ‘बफर स्टॉक’ के लिए लक्ष्य तीन लाख टन रखा गया था, जो हासिल कर लिया गया है। फिलहाल इस ‘बफर स्टॉक’ को चुनिंदा राज्यों के लक्षित बाजारों में स्थानीय सप्लाई सुधारने और प्याज की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी पर लगाम लगाने में किया जा रहा है।

तीन लाख टन का प्रारंभिक खरीद लक्ष्य हासिल

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्याज की देशभर में खुदरा कीमत रविवार को सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 29.73 रुपए प्रति किलोग्राम जा पहुंची थी। बीते वित्त वर्ष आज के ही दिन इसकी कीमत 25 रुपए प्रति किलोग्राम थी। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 37 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल दिन 28 रुपए प्रति किलोग्राम थी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए तीन लाख टन के प्रारंभिक खरीद लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस साल प्याज की बफर स्टॉक की मात्रा को बढ़ाकर पांच लाख टन कर दी है।

दो लाख टन अतिरिक्त खरीद की जाएगी

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (एनएएफईडी) को प्रमुख उपभोग केंद्रों में खरीदे गए स्टॉक के कैलिब्रेटेड निपटान के साथ-साथ अतिरिक्त खरीद लक्ष्य हासिल करने के लिए एक-एक लाख टन की खरीद करने का निर्देश दिया गया है। अगर कम सप्लाई वाले मौसम के दौरान दरें काफी बढ़ जाती हैं, तो किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (पीएसएफ) के तहत बफर स्टॉक बनाए रखा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com