Piyush Goyal
Piyush GoyalRaj Express

23 अक्टूबर की बैठक में एमएमटीसी, एसटीसी पीईसी बंद करने का निर्णय ले सकती है सरकार

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को होने वाली बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।
Published on

हाईलाइट्स

  • पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को होने वाली है एक उच्च स्तरीय बैठक

  • इस बैठक में लिया जा सकता है सार्वजनिक क्षेत्र के इन उद्यमों को बंद करने का फैसला

राज एक्सप्रेस । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है। खबर है कि इस अहम बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एमएमटीसी), स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) और प्रोजेक्ट एंड इक्विपमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (पीईसी) को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कई साल पहले इन तीनों कंपनियों को आयात-निर्यात के लिए सहयोगी एजेंसियों के रूप में कार्य करने से हटा दिया था। तभी से इन तीनों कंपनियों को बंद किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि इन तीनों सरकारी कंपनियों की उपयोगिता नहीं रह गई है। परीक्षणों में पाया गया है कि ये कंपनियां उन जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पा रही हैं, जिसके लिए इनका गठन किया गया है।

नीति आयोग भी सभी तरह से इन तीनों कंपनियों को बंद करने के निर्णय की विस्तृत जांच कर चुका है। सीपीएसई के लिए नई उद्यम नीति पर सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए एमएमटीसी, एसटीसी और पीईसी को बंद करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

इसके साथ ही इसी साल अगस्त में भारतीय प्रतिभूमि एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नेशनल स्पाट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) से जुड़े एक मामले में एमएमटीसी लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया था। एमएमटीसी और एसटीसी की स्थापना क्रमश: 1963 और 1956 में हुई थी, जबकि पीईसी लिमिटेड का गठन 1971-72 में किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com