सरकार ने Google के ब्राउजर Chrome के लिए जारी की एडवाइजरी

आज लोग इंटरनेट सर्फिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल Google के ब्राउजर Google Chrome का होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल जरा सावधानी से करना चाहिए। इस मामले में सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।
सरकार ने Google के ब्राउजर Chrome के लिए जारी की एडवाइजरी
सरकार ने Google के ब्राउजर Chrome के लिए जारी की एडवाइजरी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

Google Chrome Security Alert : IT सेक्टर की दुनियाभर में जानी जाने वाली कंपनी Google अपने यूजर्स की जरूरत को देखते हुए आए दिन ऐप्स को अपडेट करती रहती हैं। आज लोग इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल Google के ब्राउजर क्रोम (Google Chrome) का करते हैं और यह लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन इसका इस्तेमाल आपको जरा सावधानी से करना चाहिए। इस मामले में सरकार ने Google Chrome ब्राउजर को लेकर एडवाइजरी जारी की।

Google Chrome के लिए एडवाइजरी जारी :

दरअसल, आज भारत में Google Chrome ब्राउजर सरकार ने Google Chrome ब्राउजर को लेकर एडवाइजरी जारी की। क्योंकि, सरकार का मानना है कि, 'अगर आप Google Chrome के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका डेटा खतरे में पड़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के लिए काम करने वाली इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (CRET-In) ने Google के क्रोम इंटरनेट ब्राउजर के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी के मुताबिक :

'उच्च गंभीरता' वाली एडवाइजरी के मुताबिक, 'Google Chrome ब्राउजर में काफी सारी कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम के साथ मनमाना काम कर सकते हैं। हालांकि Google ने अपने Chrome Browser के लेटेस्ट अपडेट में पहले से ही इन कमियों को दूर कर दिया है। Google ने अपने यूजर्स को सलाह दी थी कि वे Google Chrome के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें।'

Google ने बताया :

Google ने बताया है कि, 'अपने लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने 22 तरह के सिक्योरिटी अपडेट दिए हैं, जो यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाएंगे। सरकार ने भी अपनी एडवाइजरी में लोगों से गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने की सलाह दी। Google ने हाल ही में विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए क्रोम स्टेबल चैनल (Chrome stable channel) को 96.0.4664.93 पर अपडेट किया है, जो सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स बड़े आसानी से अपने क्रोम ब्राउजर के लिए मौजूद अपडेट को चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने ब्राउजर में ऊपर की तरफ मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करना होगा, जहां से आप इसे अपडेट सक सकते हैं। अपडेट करने के लिए आपको अबाउट क्रोम ऑप्शन कर क्लिक करना होगा, जहां से आपका ब्राउजर अपडेट हो जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com