सरकार ने BPCL में निवेश के लिए बोली लगाने की समय सीमा बढ़ाई

सरकार ने बुधवार को एक बार फिर 'भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड' (BPCL) में निवेश के लिए बोली लगाने की समय सीमा को डेढ़ महीने और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
Government extends the deadline for bidding in BPCL
Government extends the deadline for bidding in BPCLSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत की पेट्रोलियम कंपनी 'भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड' (BPCL) में निवेश के लिए बोली लगाने की समय सीमा तीसरी बार निर्धारित की गई थी। वहीं, सरकार ने बुधवार को एक बार फिर BPCL में बोली लगाने की समय सीमा को डेढ़ महीने और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

सरकार ने बढ़ाई समय सीमा :

दरअसल, भारत सरकार द्वारा BPCL में बोली लगाने की समय सीमा को पहले भी 3 बार बदली जा चुकी हैं। यह चौथी बार है, जब सरकार ने यह समय सीमा बढ़ाई हैं। सरकार द्वारा सबसे पहले यह समय सीमा 2 मई तक तय की गई थी। जिसमे कई बार बदलाव करते हुए इसे अब डेढ़ महीने बढ़ाते हुए 16 नवंबर कर दिया गया है। पिछले बार समय सीमा में हुए बदलाव कुछ इस प्रकार हैं।

  • पहली बार - समय सीमा को 2 मई से आगे बढ़ा कर 13 जून कर दिया गया

  • दूसरी बार - समय सीमा को 13 जून से आगे बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया

  • तीसरी बार - समय सीमा को 31 जुलाई से आगे बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया

  • वहीं, अब चौथी बार - समय सीमा को 30 सितंबर से आगे बढ़ा कर 16 नवंबर कर दिया गया

Dipam का बयान :

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (Dipam) ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'इच्छुक बिडर्स से अनुरोध मिलने और कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए समय सीमा बढ़ाई जाती है। एक्सप्रेसन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाकर 16 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) की जाती है।' यानि कि, बोली लगाने के इच्छुक बिडर्स के पास BPCL में बोली लगाने के लिए 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक का समय है।

BPCL में सरकारी की हिस्सेदारी :

गौरतलब है कि, 'भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड' (BPCL) में सरकारी की हिस्सेदारी 50,000 करोड़ रुपए है। सरकार BPCL में अपनी हिस्सेदारी का पूरा हिस्सा यानि 52.98% हिस्सेदारी निवेशक को बेचना चाहती है। इसके अलावा सरकार का विचार कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर करने का है। इसमें फिलहाल सरकारी कंपनियों पर बोली लगाने से रोक लगा दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com