हाइलाइट्स :
सरकार ने कंपनियों को जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने को कहा
सरकार ने दिए निर्देशों में किया AGR के विश्लेषण का भी जिक्र
सरकार ने कंपनियों से पूछा उनके विश्लेषण का आधार
टेलिकॉम कंपनियों ने चुकाया अपना AGR
राज एक्सप्रेस। टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें पहले ही बढ़ी चल रही हैं ऐसे में, सरकार के इस फैसले से टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को जल्द से जल्द बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की रकम का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं सरकार के आदेशों में AGR के विश्लेषण का भी जिक्र किया गया है।
AGR के विश्लेषण का भी जिक्र :
सरकार के आदेशों में AGR के विश्लेषण का भी जिक्र करते हुए कंपनियों से पूरे AGR की रकम का विश्लेषण भी मांगा गया है, इसके तहत कंपनियों को सरकार को यह भी बताना होगा कि, कंपनियों ने इस रकम को किस तरह विभाजित किया है। विश्लेषण मांगने का मुख्य कारण यह है कि, इस विश्लेषण की मदद से सरकार भी इस रकम का आंकलन कर सकेगी और इसे कंपनियों द्वारा दिए विश्लेषण से मिला सकेगी। इसके साथ ही सरकार ने अपने निर्देशों में बताया कि, टेलीकॉम कंपनियों की AGR की रकम के अब भी 1.47 लाख करोड़ रुपए बकाया हैं। जिनका भुगतान कंपनियों को करना अभी बचा है। जबकि, कंपनियां 26,000 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है।
नोट : इन टेलिकॉम कंपनियों में एयरटेल, वोडा-आईडिया, Jio और अन्य सभी कंपनियों की बात की जा रही है। साथ ही सरकार ने किसी एक नहीं बल्कि सभी कंपनियों से उनके विश्लेषण का आधार पूछा है।
टेलिकॉम कंपनियों द्वारा चुकाया हुआ AGR :
भारती एयरटेल AGR की रकम के 18,000 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। कंपनी के हिसाब से कंपनी AGR देनदारी की पूरी रकम चुका चुकी है। वहीं, सरकार के मुताबिक एयरटेल को अभी AGR का बकाया 37,500 करोड़ रुपए जमा करना है।
टाटा टेलीसर्विसेज AGR की रकम के 2,197 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। वहीं, सरकार का के मुताबिक टाटा टेलीसर्विसेज को अभी AGR का बकाया 14,000 करोड़ रुपए जमा करना है।
वोडाफोन-आइडिया AGR की रकम के 3,500 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। हालांकि, एसेसमेंट अब भी जारी है। सरकार के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया को 53,000 करोड़ रुपए का भुगतान करना अभी बाकी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।