देश के बैंक लूटकर वाले भगोड़े कारोबारियों के खिलाफ मोदी सरकार के हाथ लगी बड़ी सफलता

पिछले दिनों देश को लूटकर विदेश भागने वाले भगोड़े कारोबारियों से जुड़ी खबर सामने आई थी कि,सरकार ने इनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया था। वहीं, अब केंद्र की मोदी सरकार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
भगोड़े कारोबारीयों के खिलाफ मोदी सरकार के हाथ लगी बड़ी सफलता
भगोड़े कारोबारीयों के खिलाफ मोदी सरकार के हाथ लगी बड़ी सफलताKavita Singh Rathore - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में वैसे तो कई घोटाले हुए हैं, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से सामने आया नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ा घोटाला और विजय माल्या द्वारा किया गया बैंक घोटाला लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। यह देश के बड़े घोटालों में शुमार हैं और इन घोटालों के आरोपी भारत छोड़ कर भाग गए थे। जिसके कारण इन्हे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। यह पिछले कई सालों से लन्दन में हैं और वहीं इनका केस कोर्ट में चल रहा है। पिछले दिनों इनसे जुड़ी यह खबर सामने आई थी कि, सरकार ने इनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया था। वहीं, अब केंद्र की मोदी सरकार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सरकार के हाथ लगी बड़ी कामयाबी :

दरअसल, देश को लूटकर विदेश भागने वाले भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी मामले पर सरकार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्योंकि, सरकार इनके खिलाफ काफी समय से एक्शन में थी। इसी कड़ी में भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले इन तीनों आरोपी विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इस बारे में जानकारी सरकार द्वारा दी गई है।

वित्त राज्य मंत्री ने दिया उत्तर :

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि, 'इन तीनों भगोड़े कारोबारियों ने अपनी कंपनी के माध्यम से सरकारी बैंकों के साथ हेराफेरी की है, जिसके चलते इन बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 15 मार्च, 2022 तक, PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के प्रोविजन के तहत 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इन 19,111.20 करोड़ रुपये में से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति को सरकारी बैंकों को दे दी गई है। इसके अलावा 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति भारत सरकार ने जब्त कर ली है। 15 मार्च, 2022 तक, धोखाधड़ी के इन मामलों में कुल फ्रॉड का 84.61 फीसदी जब्त कर लिया गया है और बेंकों को कुल नुकसान का 66.91 फीसदी वापस सौंप दिया गया है।'

वित्त राज्य मंत्री का कहना :

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आगे कहा है कि, 'यहां यह उल्लेख करना उचित है कि, 15 मार्च, 2022 तक, SBI के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ ने प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) द्वारा उन्हें सौंपी गई संपत्ति की बिक्री से 7,975.27 करोड़ रुपये की वसूली की है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com