विवादों के चलते सामने आया गूगल के तीसरे फाउंडर 'स्कॉट हसन' का नाम

स्कॉट हसन एक ऐसे शख्सियत का नाम है जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं। जी हां! आपको जान कर हैरानी होगी कि, स्कॉट हसन भी गूगल के एक फ़ाऊंडर हैं। फ़िलहाल उनका नाम कुछ विवादों के चलते सामने आया है।
Google's third founder 'Scott Hassan'
Google's third founder 'Scott Hassan' Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • बहुत कम लोग ही जानते हैं स्कॉट हसन को

  • गूगल के तीसरे फाउंडर्स हैं स्कॉट हसन

  • हसन फ़िलहाल विवादों के चलते हैं चर्चा में

  • तलाक के केस का है मामला

राज एक्सप्रेस। जब भी गूगल के फाउंडर्स की बात होती है तो, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का नाम ही लिया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि, इन दोनों के अलावा गूगल की शुरुआत करने में स्कॉट हसन ने भी अपना अहम योगदान दिया था। लैरी और सर्गेई की मुलाकात हसन से स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ते समय हुई थी, इन्होंने साथ मिलकर काम किया, लेकिन हसन ने गूगल को एक कंपनी के तौर पर पहचान मिलने से बहुत पहले ही छोड़ दिया था। फ़िलहाल यह कई विवादों के चलते चर्चा में हैं।

क्या है मामला :

यह मामला स्कॉट हसन के तलाक और संपत्ति से जुड़ा है। दरअसल, स्कॉट हसन और उनकी पत्नी का तलाक का केस साल 2015 से चल रहा है। अब एक बार फिर उनकी पत्नी उन पर कुछ आरोप लगाते हुए उन्हें कोर्ट में घसीटना चाहती है। हसन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि, उन दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है और इसी बीच उनके पति ने उनके रोबोटिक स्टार्टअप को जानबूझकर एक ‘फायर सेल’ पर बेचने का फैसला ले लिया। जानकारी के लिए बता दें ‘फायर सेल’ एक ऐसा प्लेटफार्म जहां भारी छूट पर चीजों की ब्रिकी की जाती है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट :

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डेलावेयर में दर्ज एक शिकायत में एलिसन हुआन ने कहा है कि उनके पति जो प्रौद्योगिकी कंपनी के सीईओ हैं, ने कंपनी की मूल संपत्ति को चार लाख डॉलर के ‘न बेचे जाने योग्य’ मूल्य पर डेनमार्क स्थित कंपनी ब्लू ओशन को बेच दिया है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि "स्कॉट हसन को अपनी कंपनी के मूल पोर्टफोलियो, कुल संपत्ति और लाइसेंसिंग क्षमता को देखते हुए यह डील और अधिक कीमत में करनी चाहिए थी।" हाल ही में दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस हो गई थी।

शादीशुदा लाइफ :

स्कॉट हसन और एलिसन हुआन की शादी साल 2001 में हुई थी और 2014 तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2015 में तलाक के लिए अर्जी लगा दी, लेकिन इन्हें तलाक अभी तक मिला नहीं है। जानकारी के आधार पर हसन ने जो कंपनी बेचीं है उस कंपनी में एलिसन (हसन की पत्नी) ने भी अपने पैसे लगाए थे, इस मुताबिक से इस कंपनी में उनकी भी कुछ हिस्सेदारी थी और इसी हक़ के चलते एलिसन ने यह केस हसन के खिलाफ दायर किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com