दुनियाभर के पब्लिशर्स के लिए खुशखबरी, Google करेगी कंटेंट के लिए भुगतान

IT सेक्टर की बहु चर्चित कंपनी Google ने दुनियाभर के पब्लिशर्स के लिए एक ख़ुशी की खबर का ऐलान किया है। कंपनी ने इन पब्लिशर्स को आने वाले सालों में उनके कंटेंट के लिए भुगतान करने का ऐलान किया है।
Google will pay worldwide publishers for content
Google will pay worldwide publishers for contentKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में जानी जाने वाली IT सेक्टर की बहु चर्चित कंपनी Google ने दुनियाभर के पब्लिशर्स के लिए एक ख़ुशी की खबर का ऐलान किया है। कंपनी ने इन पब्लिशर्स को आने वाले सालों में उनके कंटेंट के लिए भुगतान करने का ऐलान किया है। इस बारे में कंपनी के CEO सुंदर पिचई ने स्वयं जानकारी साझा की हैं।

दुनियाभर के पब्लिशर्स के लिए खुशखबरी :

बहु चर्चित कंपनी Google ने कदम उठाते हुए पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों से अपना कंटेंट गूगल को देने वाले पब्लिशर्स को आने वाले 3 सालों में एक बिलियन डॉलर का भुगतना करेगी। कंपनी का यह ऐलान दुनियाभर में कड़ी नियामकीय जांच का सामना कर रही कंपनियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान सबित हो सकता है। खबरों की मानें तो, समाचारों का प्रकाशन करने वाली कंपनियां लंबे समय से दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन Google से उनके कंटेंट का इस्तेमाल करने के लिए कंपनशेसन की मांग कर रही थी। जो अब पूरी होती नजर आरही हैं।

Google के CEO ने बताया :

बताते चलें, Google के CEO सुंदर पिचई ने जानकारी देते हुए कहा कि, "Google News Showcase' नामक प्रोडक्ट की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में होगी। इसके लिए कंपनी ने Der Spiegel, Stern, Die Zeit जैसे समाचार पत्रों और ब्राजील में Folha de S.Paulo, Band और Infobae के साथ साझेदारी की है। इस प्रोडक्ट को बेल्जियम, भारत और नीदरलैंड में भी लांच किया जाएगा। इसके अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा और जर्मनी के लगभग 200 प्रकाशकों ने इस प्रोडक्ट के लिए समझौता किया है।"

सुन्दर पिचई ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि, ''अब तक की हमारी सबसे बड़ी वित्तीय प्रतिबद्धता की मदद से पब्लिशर्स अलग तरह के ऑनलाइन न्यूज एक्सपीरियंस के लिए काफी उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट क्रिएट कर सकेंगे। यह पहल हमारे अन्य न्यूज प्रोडक्ट्स से भिन्न हैं क्योंकि इसके तहत पब्लिशर्स के पास यह चुनने का विकल्प होगा कि उन्हें पाठकों के समक्ष कौन-सी स्टोरीज रखनी है और उन्हें किस प्रकार पेश करना है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com