कंपनी ने Google Pay को लेकर बड़ा ऐलान भारतवासियों को राहत

हाल ही में खबर आई थी कि, अब से आपने भुगतान ऐप Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए कुछ भुगतान करना होगा, लेकिन अब Google कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए भारत के लोगों को राहत की खबर दी है।
Google will not charge on Google pay for Indians
Google will not charge on Google pay for Indians Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आज भारत में ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप Google Pay मानी जाती है। हाल ही में खबर आई थी कि, अब से आपने भुगतान ऐप Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए कुछ भुगतान करना होगा, लेकिन अब Google कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए भारत के लोगों को राहत की खबर दी है।

भारतवासियों के लिए राहत की खबर :

दरअसल, हाल ही में खबर सामने आई थी कि, अब Google कंपनी अपनी भुगतान ऐप Google Pay के द्वारा भुगतान करने के लिए यूजर्स से पैसे वसूलेगी। यानी कि, आने वाले कुछ समय में कंपनी अपनी पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा को बंद कर देगी। इस सेवा के बंद होते ही यूजर्स को Google Pay के द्वारा भुगतान करने पर कुछ पैसे एक्स्ट्रा देने होंगे, लेकिन अब कंपनी ने साफ़ कर दिया है कि, ये नए नियम भारतवासियों के लिए नहीं हैं। यह नया नियम अमेरिका में लागू किया जाएगा। यानी कि, अमेरिका में Google Pay के यूजर्स को फंड ट्रांसफर पर कुछ एक्स्ट्रा भुगतन करना होगा।

Google ने किया साफ :

बताते चलें, Google ने बुधवार को साफ़ करते हुए कहा है कि, भारत में उसके डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay के द्वारा फंड ट्रांसफर करने पर यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा और यह शुल्क अमेरिका में स्थित यूजर्स के लिए है। इसके अलावा Google ने यह भी घोषणा की थी कि, अगले साल से एंड्रॉयड और IOS पर नए Google Pay ऐप लांच करेगी और उसके बाद यूजर्स वेब ब्राउजर के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस बारे में Google कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया है कि, 'ये शुल्क खासतौर से अमेरिका के लिए है और यह भारत में Google Pay या Google Pay फॉर बिजनेस ऐप पर लागू नहीं होता।'

कब से लगेगा चार्ज :

बताते चलें, Google कंपनी अमेरिका वासियों से Google Pay द्वारा भुगतान करने के लिए चार्ज अगले साल यानि 2020 की जनवरी से वसूलना शुरू करेगी। कंपनी इसके बदले एक नया इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम ऐड करेगी, जिसके लिए यूजर को चार्ज देना अनिवार्य होगा। फ़िलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि, कंपनी अपने यूजर्स से कितना चार्ज वसूलेगी।

क्या है Google Pay :

बताते चलें कि, Google Pay एक डिजिटल पेमेंट ऐप है। जिसके द्वारा UPI (Unified Payments Interface) के माध्यम से पेमेंट किया जाता है। इस ऐप के द्वारा यूजर्स के अकाउंट से सीधे रकम का भुगतान होता है किसी प्रकार के वालेर की आवश्यकता नहीं होती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com