राज एक्सप्रेस। दुनियाभर की बहुचर्चित IT सेक्टर की कंपनी Google समय के साथ साथ ही कोई न कोई बदलाव करती रहती है। न जरूरत होने पर अपनी ऐप्स को हटा भी देती है या जरूरत पड़ने पर जोड़ भी देती है। वहीं, अब Google कंपनी बड़ा फैसला लेते हुए जल्द Gmail अकाउंट बंद करने के बारे में सोच रही है। इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी भी कर ली है। हालांकि, कंपनी इसे बंद करने के बाद अपने यूजर्स के अकाउंट के लिए कोई नई पॉलिसी लेकर लेकर आएगी।
Google लाएगी नई पॉलिसी :
दरअसल, बहुचर्चित Google कंपनी ने जल्द ही अपने यूजर्स का Gmail अकाउंट बंद करने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि, वह परेशाल न हो क्योंकि, कंपनी नई पॉलिसी पर भी काम कर रही है जिसे यूजर्स के अकाउंट के लिए जल्द ही लांच किया जाएगा। कंपनी अपनी नई पॉलिसी को कब लांच करेगी इस बारे में तो कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि, यह पॉलिसी साल 2021 में 1 जून से प्रभावी हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स को आगाह किया है कि, यदि वह दो साल से Gmail या Google Drive और फोटो (Google Photo) को लेकर निष्क्रिय हैं तो, ठीक है बाकि जिनमें यूजर निष्क्रिय है कंपनी अपने उन प्रोडक्ट्स में से यूजर्स के कंटेन्ट को हटा सकती है।
Google ने दी जानकारी :
Google ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, 'नई पॉलिसी उन उपभोक्ता के अकाउंट्स के लिए हैं जो या तो निष्क्रिय हैं या जिनकी Gmail, Drive (Google Docs, Sheets, Slides, Drawings, Forms और Jamboard files सहित) पर स्टोरेज केपेसिटी की सीमा पार कर रहे हैं। कंपनी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि आपका अकाउंट 2 साल से अपनी स्टोरेज सीमा से अधिक है, तो गूगल आपके कंटेन्ट को Gmail, Drive और Photo पर से हटा सकता है। हालांकि, कंपनी कंटेन्ट हटाने का प्रयास करने से पहले उपयोगकर्ताओं को कई बार इसकी सूचना देगी।'
कैसे बचाए अपना अकाउंट ?
यदि आपका Gmail अकाउंट निष्क्रिय हैं तो, उसे सक्रिय रखने का सबसे आसान तरीका यह है कि, आप जब भी साइन इन करें या इंटरनेट पर काम करें तो बीच-बीच में अपने Gmail, Drive और Photo को खोलते रहें। इसके अलावा इनेक्टिव अकाउंट मैनेजर भी आपके विशेष कंटेन्ट को मैनेज करने में आपकी सहायता कर सकता है। इसके अलावा यदि किसी यूजर को निशुल्क मिलने वाले 15GB स्टोरेज से ज्यादा की जरूरत है, तो वह गूगल वन के साथ एक बड़े स्टोरेज प्लान में अपग्रेड कर सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।