राज एक्सप्रेस। आपने अब तक गूगल का इस्तेमाल कोई भी जानकारी हासिल करने के अलावा कोई रेस्टोरेंट या होटल आदि पता जानने के लिए भी किया होगा। आप क्या दुनियाभर के लोग गूगल का इस्तेमाल जानकारी हासिल करने और पता ढूंढने के लिए ही करते हैं। वहीं, अब गूगल कंपनी ने कोरोना संकट से बनी परिस्थियों को देखते हुए इसमें एक नया फीचर ऐड किया है। जिसकी मदद से आप अब Google Search और Maps पर अपने सबसे नजदीकी कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का पता लगा सकेंगे।
ICMR और MyGOV के साथ की साझेदारी :
दरअसल, कोरोनावायरस जैसी जानलेवा महामारी के भारत में इतनी तेजी से फैलते हुए माहौल में हर किसी को कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर की जानकारी होना जरूरी है। इसी बात का ख्याल रखते हुए ही अपने यूजर्स को सुविधा प्रदान करने के लिए गूगल ने कोविड-19 के अधिकृत टेस्टिंग लैब के पते की जानकारी प्रदान करने जैसा फीचर Google Search और Maps में जोड़ा है। बताते चलें, इसके लिए गूगल कंपनी ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और MyGOV के साथ साझेदारी भी की है। कंपनी इनके साथ ही मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
अब तक जोड़े 300 शहरों की 700 लैब :
बताते चलें, गूगल अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने के लिए अब तक अपने साथ 300 शहरों के 700 से अधिक टेस्टिंग लैब को जोड़ लिया है। ग्राहक इन लैब्स का पता सर्च, असिस्टेंट और मैप्स से आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। गूगल कंपनी देश भर की अन्य टेस्टिंग लैब को जोड़ने को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार कार्य कर रही है।
नौ भाषाओं में उपलब्ध :
गूगल ने भारत के अगल अलग राज्यों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस नए फीचर को नौ भाषाओं में ऐड किया है। यानि गूगल का नया फीचर अंग्रेजी, हिंदी के अलावा बांग्ला, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती में मौजूद है। बताते चलें, कंपनी इस फीचर पर लगातार कार्य कर रही है। जिससे इसे प्रभावी बनाया जा सकें। कोई भी यूजर पता ढूंढने के लिए निम्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकता है।
गूगल सर्च के अंदर यूजर्स को टेस्टिंग टैब का ऑप्शन दिखेगा।
गूगल सर्च या गूगल असिस्टेंट के जरिये यूजर्स को कोविड-19 से संबंधित कोई वर्ड जैसे- कोरोना वायरस टेस्टिंग टाइप करना होगा।
टाइप करते ही यूजर्स को रिजल्ट पेज पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, समाचार, स्टेटिस्टिक्स के साथ ही अन्य बहुत सी उपयोगी जानकारियां मिलेंगी।
वहां टेस्टिंग में दर्ज सूचनाओं में कोविड-19 संबंधित सूचना और दिशा निर्देश दिए गए होंगे, जिन्हें यूजर्स कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर जाने से पहले पढ़ सकते हैं।
टेस्टिंग टैब पर क्लिक करते ही यूजर्स को नजदीकी टेस्टिंग लैब की सूची दिखने लगेगी।
इस पर टैप कर के यूजर्स जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।