गूगल ने प्ले स्टोर से 'Remove China Apps' और 'Mitron' ऐप को हटाया

भारत में इन दिनों 'Remove China Apps' और 'Mitron' ऐप काफी पॉपुलर हो रही थी। फिलहाल इन दोनों ही ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। जाने, इन्हें प्ले स्टोर से हटाने का कारण...
Google removed Remove China Apps and Mitron app from Play Store
Google removed Remove China Apps and Mitron app from Play StoreKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। जब से कोरोना वायरस के चाइना से आने की बात सामने आई है और लद्दाख के बॉर्डर पर चाइना द्वारा की गई कार्यवाही से जुड़ी समस्याओं के बाद से भारत सहित लगभग सभी देश चाइना और चाइना के सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। सभी चाइना का विरोध तेजी से कर रहे हैं। वहीं, इसी के चलते भारत में इन दिनों 2 एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हो रही थीं। फिलाहल इन दोनों ही ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। जाने, इन्हें प्ले स्टोर से हटाने का कारण...

कौनसी है वह ऐप :

दरअसल, जिन दो ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। वह 'Remove China Apps' और 'Mitron' ऐप है। जानकारी के लिए बता दें, भारतीय लोगों द्वारा चाइना के प्रोडक्ट्स और App का बहिष्कार करना तेजी से शुरू करने के बाद से ही दिनों भारत में स्मार्टफोन में से इंस्टॉल्ड चाइना की ऐप्स को हटाने वाली 'Remove China Apps' नामक एक एप्लीकेशन का काफी इस्तेमाल किया जा रहा था। इस ऐप को दो हफ्ते से कम समय में देश भर में 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड की जा चुका था। वहीं, 'Mitron' ऐप की बात करें तो, यह TikTok से बिल्कुल मिलती जुलती भारतीय ऐप है। भारत के लोग TikTok की जगह इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

'Remove China Apps' को प्ले स्टोर से डिलीट करने का कारण :

दरअसल, 'Remove China Apps' ऐप को बनाने वाली जयपुर की कंपनी 'वन टच एपलैब' ने अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से हटने की जानकारी दी, परंतु इस ऐप को हटाने के बारे में गूगल प्‍ले स्‍टोर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा कंपनी का कहना यह है कि, उसे भी नहीं पता कि, गूगल ने यह ऐप क्यों हटाई है। बताते चलें नियमों के अनुसार यदि कोई ऐप प्‍ले स्‍टोर की नीतियों का उल्‍लंघन करती है या यूजर्स को नुकसान पहुंचाती है या फिर उनके लिए हानिकारक होती है तो, गूगल उसे प्‍लेस्‍टोर से हटा देता है। 'Remove China Apps' ऐप को बनाने वाली ने ट्वीट कर बताया कि,

OneTouchAppLabs ने लिखा है कि, गूगल ने #RemoveChinaApps को गूगल प्‍ले स्‍टोर से हटा दिया है। पिछले दो हफ्तों में अपने जो दिया है। उसके लिए सभी का धन्यवाद... आप कमाल हैं।

OneTouchAppLabs

Mitron को प्ले स्टोर से डिलीट करने का कारण :

जैसा की सभी को पता है, Mitron ऐप भारतीय ऐप है जो, बिलकुल TikTok की तरह ही कार्य करती थी। इस ऐप को भी हटाने से पहले तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर ने मित्रों ऐप को हटाने का कारण कंटेंट कॉपी इशू बताया है। चूँकि, यह ऐप किसी अन्य ऐप का रिब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे पाकिस्तान के एक डेवलपर ने बनाया था। इसके अलावा गूगल द्वारा इस ऐप को इसे ‘स्पैम और मिनिमम फंगशनेलिटी' पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते भी हटाया है।

गूगल की पॉलिसी :

गूगल की पॉलिसी के अनुसार, किसी भी ऐप में कोई भी ऑरिज़नल बदलाव किए बिना दूसरे ऐप का कॉन्टेंट कॉपी कर लेना गूगल के नियमों का उल्लंघन करना है। इन्हीं नियमों के उल्लंघन के चलते गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है। खबरों के अनुसार, यह ऐप पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी Qboxus से लगभग 2,500 रुपये ($34 ) में खरीदा गया है।

Qboxus के संस्थापक और CEO ने बताया :

boxus के संस्थापक और CEO इरफान शेख ने बताया कि, “डेवलपर ने स्क्रिप्ट के लिए पैसा दिया है उसने जो किया है, उससे कोई समस्या नहीं है। डेवलपर ने इसका इस्तेमाल किया, जो ठीक है। लेकिन, समस्या इस बात से हैं, जो कि, इस ऐप को भारतीय-निर्मित ऐप बताया जा रहा है, जो पूरी तरह से सच नहीं है, क्योंकि डेवलपर्स द्वारा इस ऐप में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।”

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com