राज एक्सप्रेस। हाल ही में सरकार द्वारा Tiktok बैन होने के बाद इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। वहीं, अब दुनिया भर में अपना लोहा मनवाने वाला सर्च इंजन Google ने अपने प्ले स्टोर से एक बार फिर ऐप्स हटाने से जुड़ी बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, Google ने प्ले स्टोर से 11 मोबाइल ऐप को हटा दिया है। चलिए एक नजर डालें कि, Google ने किन ऐप्स को हटाया है। साथ ही क्यों हटाया हैं...
Google ने प्ले स्टोर से हटाए 11 ऐप्स :
दरअसल, Google ने प्ले स्टोर से 11 मोबाइल ऐप हटाने जैसा बड़ा फैसला हैकिंग के डर से लिया है। बता दें, कुछ समय से हैकर्स द्वारा इन्हीं मोबाइल एप के जरिए जोकर नामक मैलवेयर का इस्तेमाल करके लोगों को डाटा हैक करने जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे थे। इतना ही नहीं यह हैकर्स ग्राहकों की बिना मर्जी और परमिशन के ही उन्हें प्रीमियम सेवाएं सब्सक्राइब करा देते थे। इन सब की जानकारी चेक प्वाइंट की रिपोर्ट के द्वारा प्राप्त होने पर गूगल द्वारा तुरंत मैलिशियस मोबाइल एप के खिलाफ यह कदम उठाया।
चेक प्वाइंट की रिपोर्ट :
चेक प्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक Google अपने प्ले स्टोर में मौजूद इन वायरस वाले ऐप की साल 2017 से ही निगरानी कर रहा था। तब गूगल को पता चला कि, हैकर्स इन्हीं ऐप के जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे और यूजर्स का डाटा चुरा कर उन्हें चूना लगा रहे थे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही Google ने इन सभी 11 ऐप्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। हालांकि, Google शक होने पर इस तरह की कार्यवाही आये दिन करता रहता है। हाल ही में Google ने प्ले-स्टोर से 25 ऐप्स को भी हटाया था क्योंकि यह ऐप्स यूजर्स के फेसबुक से डाटा लीक कर रही थी।
यह हैं Google द्वारा हटाई गई ऐप्स :
Com.imagecompress.android
Com.contact.withme.texts
Com.hmvoice.frindsms
Com.relax.relaxation.androidsms
Com.cheery.message.sendsms (दो अलग अलग ऐप्स)
Com.peason.lovinglovemessage
Com.file.recovefiles
Com.LPlocker.lockapps
Com.remindme.alram
Com.training.memorygame
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।