Google को Auto Extended Language Search के लिए मिला भारतीय पेटेंट

दुनियाभर में बहुचर्चित सर्च इंजन कंपनी Google को अब Auto Extended Language Search के लिए भारतीय पेटेंट मिल गया है। चलिए देखे इस नए पेटेंट से यूजर्स क्या कर सकेंगे।
Google gets Indian patent for Auto Extended Language Search
Google gets Indian patent for Auto Extended Language SearchSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में बहुचर्चित सर्च इंजन कंपनी Google हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नई सेवा लांच करती आई है। वहीं, अब Google को अब Auto Extended Language Search के लिए भारतीय पेटेंट मिल गया है। चलिए देखे इस नए पेटेंट से यूजर्स क्या कर सकेंगे।

Google को मिला नया भारतीय पेटेंट :

दरअसल, Google कंपनी को एक नया भारतीय पेटेंट मिल गया है। इस पेटेंट के द्वारा यूजर्स Auto Extended Language Search के माध्यम से एक भाषा में सवाल (क्वेरी) लिखकर उसका सर्च रिजल्ट सभी संभव वैश्विक भाषाओं में प्राप्त कर सकेंगें। Google के Auto Extended Language Search की मदद से यूजर्स को एडवर्टाइज़र्स, सर्च रिजल्ट के बेसिस पर टारगेट करते हैं। एडवर्टाइज़र्स ऐसा यूजर्स की भाषा की पहचान करके यूजर्स को उन्हीं भाषा में उन्हें एडवर्टाइज़मेंट दिखा कर करते हैं।

किस प्रकार करेगा कार्य :

नए पेटेंट के तहत, सर्च किए गए कंटेंट की मात्रा का विस्तार अलग-अलग भाषाओं में लिखे गए कंटेंट को शामिल करके किया जाता है, जिससे संभावित रूप से ज्यादा से ज्यादा विश्वसनीय सर्च किये गए परिणामों के साथ उपयोगकर्ता प्रस्तुत होता है। Google द्वारा पेटेंट को लेकर जारी किए गए बयान के अनुसार, यदि कोई इंग्लिश समझने वाला यूजर्स किसी और भाषा से जुड़ा कंटेंट सर्च करता है तो, दूसरी भाषा में लिखा गया कंटेंट शामिल किया जा सकता है। दूसरी भाषा में लिखा गया कंटेंट एक प्रामाणिक उत्तर होगा, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है। यही यूजर के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

Google का दावा :

Google का दावा है कि, सर्च इंजन Google को अन्य भाषाओं की मल्टिपल क्वेरी का अनुवाद करने के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है, प्रत्येक अनुवादित भाषा के प्रश्नों के साथ अन्य भाषाओं की संगत सामग्री की तुलना करें और तुलना के आधार पर अन्य भाषाओं में प्रासंगिक सामग्री की पहचान करें उन्हें। क्वेरी को एक मध्यवर्ती भाषा में अनुवादित किया जा सकता है, और अन्य भाषाओं की बहुलता में मध्यवर्ती भाषा खोज क्वेरी का अनुवाद किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com