Google की Trusted Contacts सर्विस हुई बंद

IT सेक्टर की कंपनी Google ने अपनी Trusted Contacts (ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स) नाम से चली सेवा (App) को बंद कर दिया है। इस ऐप के बंद होते ही कंपनी ने इस ऐप को प्ले स्टोर से भी हटा दिया है।
Google Closed Trusted Contacts service
Google Closed Trusted Contacts serviceSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया भर में जानी जाने वाली IT सेक्टर की कंपनी Google समय-समय पर अपने प्ले स्टोर में ऐप्स को अपडेट करती रहती है। कभी किसी ऐप में बदलाव करती हैं तो कभी किसी को डिलीट कर देती है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी Trusted Contacts (ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स) नाम से चली सेवा (App) को बंद कर दिया है। इस ऐप के बंद होते ही कंपनी ने इस ऐप को प्ले स्टोर से भी हटा दिया है।

Google ने बंद की ऐप :

दरअसल, Google कंपनी समय समय पर प्ले स्टोर पर कई ऐप्स को हटाती और जोड़ती रहती है। कई बार नई-नई ऐप्स लांच भी होती हैं। वहीं, यदि Google को कोई ऐप अननेसेसरी लगती है तो, वह उसे हटा देती है। इसी कड़ी में कंपनी ने Trusted Contacts ऐप को प्ले स्टोर से झट दिया। बता दें, यह ऐप प्ले स्टोर के साथ ही ऐपल ऐप स्टोर से भी हटा दी गई है। बताते चलें, किस ऐप को बंद करने का मतलब होता है कि, कंपनी फिर उस ऐप को सपोर्ट करना बंद कर देती है या उसका फिर कोई अपडेट वर्जन मार्केट में नहीं उतारती है। जैसे हाल ही में कंपनी ने गूगल क्रोम को सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

कंपनी का कहना :

Trusted Contacts ऐप को लेकर Google कंपनी का कहना है कि, 'कंपनी 1 दिसंबर 2020 से Trusted Contacts ऐप को सपोर्ट करना भी बंद करने वाली है।' गौरतलब है कि Google कंपनी अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए इस तरह के फैसले लेती है और पिछले कुछ समय में कई ऐप्स के साथ कंपनी ऐसा कर चुकी है। कंपनी ने गूगल लैटिट्यूड और गूगल+ लोकेशन शेयरिंग जैसे कई प्रॉडक्ट्स हटाए हैं।

ईमेल के जरिए दी जानकारी :

गूगल कंपनी द्वारा अपनी Trusted Contacts ऐप को बंद करने से जुड़ी जानकारी इस ऐप के यूजर्स को ईमेल के जरिए दी। कंपनी ने ईमेल में बताया कि, 'लोकेशन शेयरिंग को अब गूगल मैप्स के साथ जोड़ दिया गया है और इसी कारण अब ट्रस्टेड कॉन्टैक्स की जरूर नहीं है। अब इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किय जा सकता है। इसके अलावा जिन यूजर्स के फ़ोन में यह ऐप पहले से मौजूद है, वे इसका इस्तेमाल 1 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं।

कब हुई थी लांच :

बताते चलें, गूगल कंपनी द्वारा अपनी Trusted Contacts ऐप साल 2016 में लॉन्च की गई थी। इस ऐप के जरिए यूजर अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट के साथ डिवाइस ऐक्टिविटी स्टेटस और लोकेशन शेयर करने का काम करते थे। हालांकि, यह लांचिंग की शुरुआत में सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए थी बाद में इसे iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com