Gold-Silver Prices : जहां, देश में कोरोना के चलते चारों तरफ महंगाई बढ़ रही है। जिसके चलते पिछला साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हुआ। पिछले साल के पहले महीने से ही देश में लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई थी। हालांकि, इस साल ऐसा नहीं हुआ है। इस साल में अब तक ऐसी कोई जरूरी वास्तु की कीमत में अब तक बढ़त दर्ज होने की कोई खबर नहीं है। जबकि, कल बजट पेश होने के बाद कई चीजें सस्ती होने की खबर है। इन्हीं में सोने चांदी की कीमतें भी शामिल हैं। क्योंकि, आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज होने से महिलाओं में काफी ख़ुशी देखी जा रही है।
सोने की कीमत :
दरअसल, कल 1 फरवरी को देश का बजट पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में इस दौरान कई बड़ी सौगातें दी हैं। वहीं, आज बजट पेश होने के एक दिन बाद ही सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है जबकि, चांदी में भी हल्कीॉ-फुल्की गिरावट देखी गई है। इस प्रकार आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.25% की गिरावट दर्ज हुई है और यह कीमतें गिरकर 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती नजर आई।
सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर सस्ता :
इन कीमतों के मुताबिक, सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता नजर आया। जबकि साल 2020 में इसी अवधि के दौरान MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं, लेकिन, इस साल आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। ऐसे देखा जाये तो सोना आज लगभग 8,400 रुपये सस्ता हो गया।
चांदी की कीमत :
चांदी की ताजा कीमत की बात करें तो, आज चांदी की कीमत में 0.01% की गिरावट दर्ज होने के बाद कीमतें गिरकर 61,351 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आईं। सोने की प्योरिटी की पहचान -
24 कैरेट वाले शुद्ध सोने पर 999 लिखा चेक करें
22 कैरेट वाली शुद्ध ज्वेलरी पर 916 लिखा चेक करें
21 कैरेट वाले शुद्ध सोने पर 875 लिखा चेक करें
18 कैरेट वाली शुद्ध ज्वेलरी पर 750 लिखा चेक करें
14 कैरट वाली शुद्ध ज्वेलरी पर 585 लिखा चेक करें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।