पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच गिर रही सोने-चांदी की कीमत

जहां आज देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, वहीं, देश में दोनों कीमती धातुओं सोने-चांदी, की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच गिर रही सोने-चांदी की कीमत
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच गिर रही सोने-चांदी की कीमत Social Media
Published on
Updated on
2 min read

Gold Silver Prices Update : जहां आज देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है, वहीं, देश में सबसे कीमती धातु माना जाने वाला सोने-चांदी, उनकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध के चलते कीमती वस्तुओं की कीमत में बढ़त दर्ज होने की उम्मीद की जा रही थी। जबकि हाल कुछ उल्टा ही नजर आरहा है। इस प्रकार आज फिर सोने-चांदी की कीमत गिरावट देखने को मिली है और गिरावट का यह दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है।

सोने की कीमत में दर्ज हुई गिरावट :

दरअसल, आज मंगलवार को सोने चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के तहत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में 48 रुपये की गिरावट देखने को मिली है और इस प्रकार सोना गिरावट के साथ 51485 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, मार्च के दूसरे हफ्ते में सोने की कीमत 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई थी। उस हिसाब से देखा जाए तो सोने की कीमत में एक महीने के रिकॉर्ड हाई से 4,115 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

वैश्विक बाजार में सोने की कीमत :

वहीं, वैश्विक बाजार में सोने की कीमत पर नजर डालें तो वहां भी सोने में गिरावट दर्ज की गई है। बुलियन मार्केट में जहां 22 कैरेट सोने की कीमत गिरावट के बाद 48189 रुपये पर नजर आई। जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 52570 रुपये पर खुली थी। इसके अलावा 20 कैरेट सोने की औसत कीमत 43808 रुपये दर्ज की गई। वहीं, 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 39428 रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि, 14 कैरेट सोने की कीमत बस 30666 रुपये पर ही रही।

अंततः चांदी की कीमत में आयी मामूली तेजी :

बताते चलें, पिछले दिन तक चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज होने के बाद आज मंगलवार को चांदी की कीमत में 5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है और इस बढ़ोतरी के बाद चांदी की कीमत मार्केट में 66300 रूपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। हालांकि, सभी राज्य में सोने चांदी की कीमत अलग-अलग होती है। क्योंकि, प्रत्येक राज्य में गहनों का मैकिंग चार्ज उत्पाद शुल्क और राज्‍यों के टैक्‍स भी अलग-अलग होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com