Golld Silver Prise
Golld Silver PriseRaj Express

110 रुपये गिरावट के साथ 59,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोना, चांदी के भाव में 290 रुपये की बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर धारणा के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिली है।
Published on

राज एक्सप्रेस । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर धारणा के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,965 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज दिल्ली में चांदी का भाव 290 रुपये की तेजी के साथ 73,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

मजबूत होकर उभरी चांदी, यह निवेश का अच्छा विकल्प

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 110 रुपये घटकर 59,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,944 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह मूल्यवान मेटल तेजी के साथ 23.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनो में चांदी में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं, इसमें दीर्घकालिक निवेश किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com