सोने-चांदी की कीमतें छू रही आसमान
सोने-चांदी की कीमतें छू रही आसमान Social Media

त्योहारी सीजन के खत्म होने के बाद भी सोने-चांदी की कीमतें छू रही आसमान

पिछले कुछ समय यानी त्योहारी सीजन से ही सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त दर्ज हुई है। वहीं, आज यानी सप्ताह के पहले दिन बुधवार को सोने-चांदी की कीमतें फिर बढ़ी हैं।
Published on

Gold-Silver Price : जहां, देश में अब भी आर्थिक मंदी बरकरार हैं। वहीं, यह साल लोगों के लिए बढ़ती महंगाई के चलते काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल का अंत होने को है और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतें पहले महीने से अब तक काफी बढ़ चुकी है। जबकि, इन सब के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कई बार गिरावट आई थी, लेकिन पिछले कुछ समय यानी त्योहारी सीजन से ही सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त दर्ज हुई है। वहीं, आज यानी सप्ताह के पहले दिन बुधवार को सोने-चांदी की कीमतें फिर बढ़ी हैं।

सोने की कीमतें चढ़ीं आसमान :

दरअसल, जैसे-जैसे त्योहार करीब आते नजर आ रहे हैं। वैसे-वैसे ही महंगाई आसमान छूती नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब बीते महीनों से सोने-चांदी में भी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। इसी का नतीजा है कि, आज भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूती नज़र आई। बुधवार यानी 16 नवंबर को सोने की कीमत हफ्ते भर से बढ़ती हुई गोल्ड फ्यूचर अपने तीन महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। इस प्रकार सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 294 रुपये की बढ़त दर्ज करते हुए 53,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। जबकि, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमतें भी बढ़ी :

सर्राफा बाजार में सोने के साथ ही चांदी की भी कीमत में बुधवार को बढ़त दर्ज हुई है। चांदी की कीमत में 366 रुपये की बढ़त देखने को मिली और इस बढ़त के बाद यह कीमतें 63,148 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं यानी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई है। IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.)द्वारा जारी की गई सोने की अलग-अलग कैरेट में कीमत और सिल्वर के कीमत इस प्रकार है। ध्यान रहें सोने की कीमत में मेकिंग चार्ज नही जोड़ा गया है।

सोने की कीमत :

  • फाइन गोल्ड (999) 5,286

  • 22 केरेट की कीमत 5,156

  • 20 केरेट की कीमत 4,701

  • 18 केरेट की कीमत 4,279

  • 14 केरेट की कीमत 3,407

चांदी की कीमत :

  • चांदी (999)- 62,270

  • 999- 52,823 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • 995- 52,611 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • 916- 48,386 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • 750- 39,617 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • 585- 30,902 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • Silver- 57,104 रुपये प्रति 10 ग्राम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com