सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट, आज फिर लुढ़की कीमतें
Gold-Silver Price Fall : जहां, देश में कोरोना के चलते आई महंगाई के बीच पहले ही CNG और पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। पिछले साल की तरह ही यह साल भी काफी महंगा साबित होना शुरू हो गया है। इन सब के बीच सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं यानी सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज बुधवार को एक बार फिर सोने चांदी की कीमतें लुढ़कने से महिलाएं खुश नजर आईं। हालांकि, इस महीने में सोने-चांदी में उतर चढ़ाव भी देखा गया है।
सोने में गिरावट :
जी हां, भारत में बढ़ रही महंगाई के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में सोने की यह कीमतें अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में बढ़त की वजह से गिर गई है। जिससे बुधवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। आज सोने की कीमत अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 4743 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता हुआ। जबकि, 12-1 बजे तक सोने की कीमत 51,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थीं। जबकि, उससे कुछ देर और पहले सोना 51,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था।
चांदी में दर्ज हुई गिरावट :
अगर सर्राफा बाजार में चांदी की बात की जाए तो आज चांदी 14155 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई है। इस प्रकार चांदी इस गिरावट के बाद चांदी लगभग 65800 रुपये की दर पर बिकती नजर आई है। हालांकि इस हफ्ते में चांदी की कीमत में भी उतार-चढ़ाव देखा गया था। आज के लिए ऐसा कहा जा सकता है कि, यदि आप सोने-चांदी के गहने खरीदने का मन बना रहे हो तो आज से अच्छा मौका और क्या ही होगा।
MCX के अनुसार :
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सोना आज 58 रुपये गिरकर 51429 रुपये के स्तर पर आ पंहुचा है। जबकि चांदी 187 रुपये की बढ़त के साथ 66011 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। बता दें, आज अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 4743 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता ही नजर आरहा है और यह भी बता दें कि, सोने की कीमत ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोने की कीमत 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गई थी। जबकि चांदी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 14155 रुपये प्रति किलो सस्ती चल रही है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।