राज एक्सप्रेस। जहां, देश में कोरोना और रूस-यूक्रेन के बीच की जंग अभी भी जारी है। वहीं, यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही अब तक देश में कीमती धातुओं में कई बार बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इन सब के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से काफी खुशी का माहौल देखा गया। जी हाँ, आज सोने-चांदी की कीमतों में कई दिनों बाद गिरावट देखें को मिली है।
सोने की कीमतों में दर्ज की गई बढ़त :
दरअसल, जैसे-जैसे होली का त्योहार करीब आरहा है, वैसे-वैसे ही महंगाई आसमान छूती नजर आरही है। इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों में रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते सोने-चांदी में गिरावट और बढ़त दोनों दर्ज हुई है के बाद अब कुछ समय से सोने-चांदी की कीमत में लगातार बढ़त देखी जा रही थी। इसी का नतीजा है कि, आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज होने के साथ हुई है। मंगलवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 9999 प्योरिटी वाला सोना 51564 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत घटकर 67349 रुपये पर आ पहुंची है।
सोने चांदी की ताजा कीमतें :
बताते चलें, सोने-चांदी की कीमत रोजाना दिनभर में दो बार यानी एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को जारी की जाती हैं। ibjarates.com के मुताबिक, सोने-चांदी की कीमतें देखी जाएं तो,
995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 51358 रुपये पर मिल रहा है
916 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 47233 रुपये पर मिल रहा है
750 प्योरिटी वाला सोना आज 38673 रुपये में मिल रहा है
585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 30165 रुपये मिल रहा है
999 प्योरिटी वाला सोना आज 397 रुपये सस्ता हो गया है
999 प्योरिटी वाली चांदी 67349 रुपये में मिल रहा है
995 शुद्धता का सोना आज 395 रुपये कम में मिल रहा है
916 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 363 रुपये घट गए हैं
750 शुद्धता के सोने की कीमत 298 रुपये कम हुई
585 शुद्धता वाला सोना 232 रुपये सस्ता हुआ है
एक किलो चांदी आज 1065 रुपये सस्ती हो गई
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।