Go First और Indigo लेकर आई अपना खास ऑफर
राज एक्सप्रेस। हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों ने लॉकडाउन के समय काफी नुकसान उठाया है। हालांकि, अब यह कंपनियां नुकसान से बाहर आ चुकी है और लगभग सभी कंपनियां अब मुनाफा कमा रही है। इसी के चलते अब इन एयरलाइन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स और सेल की पेशकश की है। यदि आप कहीं हवाई यात्रा करने का मन बना रहे है तो, टिकिट की बुकिंग करने से पहले जान लें, हवाई सेवा प्रदान करने वाली कई दो एयरलाइन्स कंपनियों के खास ऑफर्स के बारे में। जी हां, गो फर्स्ट (Go First) और इंडिगो (Indigo) एयरलाइन कंपनियां अपने खास ऑफर्स और सेल लेकर आई है। चलिए, इस बारे में विस्तार से जानें।
एयरलाइन कंपनियों के खास ऑफर्स :
दरअसल, हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों ने लॉकडाउन के समय काफी नुकसान उठाया है। हालांकि, अब यह कंपनियां नुकसान से बाहर आकर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स और सेल की पेशकश कर रही है। इन्हीं ऑफ़र्स के तहत एयरलाइन में Indigo और GoFirst कंपनियों ने सस्ते में टिकट बेचने की घोषणा की है। Go first ने फरवरी सेल की घोषणा की है। इस सेल के तहत यात्रियों को मात्र 1,199 रुपये की शुरुआती कीमत में यात्रियों को हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। Go First की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एयरलाइन 1,199 रुपये का ऑफर घरेलू उड़ानों और 6,139 रुपये का ऑफर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दे रही है। इस कीमत में सभी टैक्स और शुल्क को शामिल किया गया है। इस ऑफ़र के तहत बुक की गई टिकिट पर यात्री 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 की अवधि में यात्रा कर सकेंगे।
ट्वीट कर दी जानकारी :
Go First कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, '#FabFebSale पर चढ़ें और अपने नया अनुभव लें। यात्रा की प्लानिंग करें और सस्ते में टिकट बुल करें। बुकिंग अवधि: 24 फरवरी, 2023 तक। यात्रा अवधि: 12 मार्च - 30 सितंबर, 2023।'
Indigo की टिकिट :
बताते चलें, Indigo ने भी 2,093 रुपये से शुरुआती कीमत पर घरेलू उड़ान की टिकट की बुकिंग के ऑफ़र की पेशकश की है। इस साल 13 मार्च से 13 अक्टूबर की यात्रा अवधि के लिए इच्छुक लोग 25 फरवरी, 2023 तक रियायती कीमतों पर अपने टिकट बुक कर सकते हैं। Indigo ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "सेल अलर्ट! घरेलू किराया 2,093 रुपये से शुरू होता है। जल्दी करें, 13-मार्च-23 और 13-अक्टूबर-23 के बीच यात्रा के लिए 25-फरवरी-23 से पहले बुक करें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।