राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, हालांकि, काफी समय तक देश में लॉकडाउन लागू रहा, परन्तु लगातार रहे इस लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई, इन्हीं में रेल यात्राएं भी शामिल हैं। हालांकि, इतने महीनों के बाद भी भारतीय रेलवे ने जनरल डिब्बों के लिए यात्रा शुरू नहीं की थी, लेकिन अब इन सुविधाओं को बहाल करने का फैसला ले लिया गया है।
सेवाएं ने शुरू की जनरल टिकिट की सुविधाएं :
दरअसल, भारत में काफी समय तक रेलवे की सेवाएं ठप्प पड़ी रही, इसके बाद जब रेलवे ने इन सेवाओं को शुरू किया, तब कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए ट्रेनों में सिर्फ रिजर्वेशन के साथ ही यात्रा शुरू की गई थी, जिससे यात्री की सीट कन्फर्म होगी तब ही यात्री ट्रेन में प्रवेश कर सकेगा, लेकिन अब हालातों को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ट्रेनों में जनरल टिकिट की सुविधाएं शुरू कर दी है। हालांकि, यह सेवाएं भी वर्तमान समय में कुछ ही ट्रेनों के लिए शुरू की जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें रेलवे ने स्पष्ट जानकारी दी है।
शुरू की UTS आन योर मोबाइल सेवा :
बताते चलें, लॉकडाउन के चलते पिछले साल 2020 के मार्च से ही बंद की गई UTS आन योर मोबाइल सेवा से पूरे एक साल तक बाद आज यानि एक मार्च से शुरू कर दी गई है। इस सेवा के शुरू होने के बाद यात्री अपनी जनरल टिकट की बुकिंग मोबाइल पर भी कर सकेंगे। हालांकि, ये सुविधाएं सीमित ट्रेनों के लिए शुरू की गई है। इन ट्रेनों के तहत वाराणसी में सिर्फ एक ट्रेन प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस का ही संचालन शुरू किया गया है, जिसमें यात्री जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इसके अलावा जल्द ही अन्य ट्रेनों को भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद अब उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में एक मार्च से पांच मार्च के बीच में 12 जोड़ी डीएमयू का संचालन शुरू किया जा रहा है।
रेल अधिकारियों के अनुसार :
रेल अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यात्री UTS आन योर मोबाइल सेवा का फायदा लेने के लिए अपने स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर से यह एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद यूजर को अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके तुरंत बाद ही जीरो बैलेंस के साथ आर-वॉलेट शो करेगा। आर-वॉलेट को रिचार्ज करके ऐप के जरिए यात्री यूटीएस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, नजदीकी स्टेशन, ट्रेन की प्रकार, श्रेणी, यात्रियों की संख्या रूट और गंतव्य चुनेंगे और प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेमेंट कर दें। टिकट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।