दूसरी तिमाही में 7% रह सकती है विकास दर, SBI ने आरबीआई से बढ़ा कर लगाया अनुमान
हाईलाइट्स
एसबीआई का यह अनुमान आरबीआई के 6.5 फीसदी के अनुमान से अधिक है।
30 नवंबर को जारी होगा दूसरी तिमाही की जीडीपी विकास दर का आंकड़ा
राज एक्सप्रेस। स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के बारे में अनुमान जताया है। कृषि, मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस व निर्यात के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष दूसरी तिमाही के जीडीपी के 6.9-7.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है। उल्लेखनीय है कि एसबीआई का यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है। बता दें कि आगामी 30 नवंबर को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की जीडीपी विकास दर का आंकड़ा जारी किया जाएगा।
चालू साल की पहली तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही है। हालांकि, एसबीआई ने अपने आंकलन में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती को लेकर चिंता भी जाहिर की है। एसबीआई ने कहा अगले साल नवंबर में अमेरिका में चुनाव होनें है। इससे पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती को खत्म करने के लिए अमेरिकी तीव्र सुधारात्मक कदम उठाएगी। इन उपायों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी का भारत को भी फायदा मिलेगा।
एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कृषि क्षेत्र में स्थिति संतोषजनक है। केंद्र और राज्य सरकारें भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं । केंद्र अपने बजटीय प्रविधान का 49 प्रतिशत तो राज्य 32 प्रतिशत पूंजीगत व्यय का हिस्सा खर्च कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन पहली तिमाही की तरह ही मजबूत दिख रहा है। दूसरी ओर सर्विस निर्यात की सहायता से कुल निर्यात में भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है। इससे भी दूसरी तिमाही के जीडीपी विकास को मजबूत समर्थन मिलता दिख रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।