नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी ने जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे
नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी ने जेफ बेजोस को छोड़ा पीछेSyed Dabeer Hussain - RE

नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी ने जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे, फिर हासिल किया तीसरा स्थान

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दुनियाभर के अमीर लोगों की लिस्ट में अपनी जगह तीसरे स्थान पर कायम रखते हुए नेटवर्थ के मामले में जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। कई बार शेयर मार्केट में ऐसा माहौल देखने को मिलता है कि, पूरा मार्केट डाउन रहता है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों के शेयर में काफी बढ़त दर्ज होती है। ऐसा ही बीते कुछ समय से गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों के साथ भी हुआ है। इसी की बदौलत अब भारत के अरबपतियों में शुमार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पिछले कई सालों का इतिहास बदलते हुए दुनियाभर के अमीर लोगों की लिस्ट में अपनी जगह काफी उंचे स्थान पर बना ली हैं। हालांकि, ऐसा ही कुछ पिछले दिनों भी देखने को मिला था, लेकिन अब वह इन्हीं शेयरों की बदौलत ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बिलकुल करीब पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है।

गौतम अडाणी ने जेफ बेजोस को भी पछाड़ा :

दरअसल, पिछले दिनों शेयर बाजार में हुए फेरबदल के चलते ऐसा हुआ था कि, गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी की जगह ले ली थी। वहीँ, अब देखते ही देखते गौतम अडाणी ने अपनी संपत्ति के दम पर दुनिया में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में फिर से अपनी जगह तीसरे स्थान पर बना ली है। इतना ही नहीं बल्कि वह अब दूसरे स्थान के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। इस प्रकार वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और पहले भारतीय एवं एशियाई व्यक्ति बन गए हैं। वर्तमान समय में Adani Group के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) की नेटवर्थ 148.8 अरब डॉलर मापी गई है। जबकि, जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ में दर्ज हुई गिरावट के बाद उनकी नेटवर्थ 136.7 अरब डॉलर रह गई है और इस प्रकार जेफ दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीँ, यदि दोनों की नेटवर्थ की तुलना की जाएं तो गौतम अडाणी की नेटवर्थ जेफ बेजोस से 12.1 अरब डॉलर ज्यादा ही है।

पहला और दूसरा स्थान :

बताते चलें, फोर्ब्स के रियल टाइम (Forbes Real Time) बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़े सामने आने के बाद ये बात सामने आई है कि, चेयरमैन गौतम अडानी अपनी संपत्ति के चलते टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर तीसरे स्थान पर कायम हैं। इस प्रकार उन्होंने न केबल जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ा है बल्कि, बीते दिनों फ्रांस के अरबपति को बर्नार्ड अर्नाल्ट को भी वेह पीछ छोड़ चुके है। हालांकि, वर्तमान समय में बर्नार्ड अर्नाल्ट अभी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यदि, Forbes की लिस्ट देखें तो,

  • पहले स्थान पर Tesla के CEO Elon Musk का नाम एक लंबे समय से हैं और उनकी नेट वर्थ 253.4 अरब डॉलर है।

  • दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) हैं और उनकी नेट वर्थ 154.9 अरब डॉलर दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com