अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 में भी नहीं रहे Gautam Adani
अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 में भी नहीं रहे Gautam AdaniSyed Dabeer Hussain - RE

अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 में भी नहीं रहे Gautam Adani, Hindenburg रिपोर्ट बनी बड़ी वजह

Hindenburg रिपोर्ट ने न केवल Gautam Adani की मुश्किलें बढाई हैं, बल्कि दुनियाभर की सबसे अमीरों की लिस्ट से उनका नाम और स्थान भी छीन लिया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। पिछले कई दिनों से अडानी ग्रुप (Adani Group) और उसके मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी अलग-अलग कंपनियों के शेयर में गिरावट के चलते तो कभी किसी और कारण से। हालांकि, अब तक Adani Group ज्यादातर अपने विस्तार के चलते सुर्खियों में रहे है, लेकिन हाल ही में Adani Group का नाम किसी घोटाले या धोखाधड़ी के चलते चर्चा में था। क्योंकि, जब से अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने Adani Group पर आरोप लगाए थे। Hindenburg रिपोर्ट ने न केवल Gautam Adani की मुश्किलें बढाई हैं, बल्कि दुनियाभर की सबसे अमीरों की लिस्ट से उनका नाम और स्थान भी छीन लिया है।

Gautam Adani टॉप 20 से हुए बाहर :

दरअसल, अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें Hindenburg द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के चलते बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि, हाल ही में उनका नाम टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हुआ था, लेकिन अब उनका नाम टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो चुका है। जी हां, Hindenburg द्वारा जारी रिपोर्ट का असर अब यह हुआ है, देश दुनिया के दिग्गज बिजनेसमेन Gautam Adani की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। इसी के चलते दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहने वाले अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें, यह जानकारी ब्लूमबर्ग की बिलेनियर इंडेक्स के माध्यम से सामने आई है।

Gautam Adani की नेटवर्थ में आई भारी गिरावट :

लूमबर्ग की बिलेनियर इंडेक्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गौतम अदाणी को एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ गया है।जिसके बाद उनकी नेटवर्थ अब 82.2 बिलियन डॉलर से घटकर और नीचे आ गई है। जबकि सोमवार को Gautam Adani की नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर दर्ज हुई थी। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अब तक अडाणी ग्रुप के शेयर 60% तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इतना ही नहीं पिछले साल के दिसंबर तक Gautam Adani दुनिया के शीर्ष अमीरों में शामिल थे। क्योंकि उनकी संपत्ति पिछले साल ही काफी बढ़ी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com