पेट्रोल-डीजल में आ सकती गिरावट, गडकरी ने दी फ्लैक्स फ्यूल इंजन की जानकारी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को फ्लेक्स फ्यूल इंजन से जुड़ी अहम जानकारी दी है। जिसके बाद तीन से चार महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी फ्लैक्स फ्यूल इंजन की जानकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी फ्लैक्स फ्यूल इंजन की जानकारी Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Petrol- Diesel Price : एक तरफ देश में पहले से ही लोग कोरोना के बढ़ते प्रकोप से परेशान है। क्योंकि, देश में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, हालांकि, पहले की तुलना में मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है। ऐसे में बीते दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ी हैं। वहीं, अब ऐसा प्रर्तित हो रहा है कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ राहत मिलेगी। क्योंकि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एक अहम जानकारी दी है। जिसके बाद तीन से चार महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी :

दरअसल, आज यानी शुक्रवार को पुणे में एक फ्लाईओवर की आधारशिला रखी गई। इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के लिए कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को आमंत्रित किया गया। इसी मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'अगले तीन से चार महीनों में एक आदेश जारी किया जाएगा, जिसके तहत कार निर्माताओं के लिए वाहनों में ‘फ्लेक्स फ्यूल इंजन’ (Flex Fuel Engine) लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। क्योंकि, वह चाहते हैं कि देश स्थानीय स्तर पर उत्पादित एथेनॉल (Ethanol) को अपनाने की तरफ बढ़े और पेट्रोल और डीजल की खपत से छुटकारा मिले।'

वाहनों में लगेंगे फ्लेक्स फ्यूल इंजन :

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा, 'मैं अगले तीन से चार महीनों में एक आदेश जारी करने जा रहा हूं, जिसमें बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज से लेकर टाटा और महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियों को फ्लेक्स इंजन (Flex Fuel Engine) बनाने के लिए कहा जाएगा। साथ ही बजाज और टीवीएस कंपनियों को अपने वाहनों में फ्लेक्स इंजन लगाने के लिए कहा गया है और यह भी निर्देश दिया है कि जब तक वे ऐसा नहीं करते, तब तक उनसे संपर्क न करें।'

गडकरी ने जताई इच्छा :

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा, ‘मेरी एक इच्छा है, मैं अपने जीवनकाल में देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को रोकना चाहता हूं और हमारे किसान इथेनॉल के रूप में इसका विकल्प दे सकते हैं। बताते चलें, इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए थे।' गडकरी ने अजित पवार से कहा कि, ‘मैं आपसे (अजित पवार) पुणे के साथ-साथ पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में कई इथेनॉल पंप स्थापित करने के लिए कहना चाहता हूं क्योंकि इससे किसानों और चीनी उद्योग को मदद मिलेगी। पुणे बहुत भीड़भाड़ वाला शहर हो गया है और इसके डिसेंट्रलाइजेशन की जरूरत है।'

अजित पवार से की अपील :

गडकरी ने अजित पवार से अपील करते हुए कहा, ‘मैं अजित पवार से पुणे को हवा, पानी और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त बनाने की अपील करना चाहता हूं। मैं पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक्सप्रेस-वे बना रहा हूं। मैं सड़क के दोनों किनारों पर जमीन खरीदने और एक नया पुणे शहर स्थापित करने और इसे मेट्रो रेल और ट्रेनों से जोड़ने के लिए कहना चाहता हूं। भीड़भाड़, ट्रैफिक जाम और पॉल्यूशन से छुटकारा पाने के लिए डिसेंट्रलाइजेशन की जरूरत है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com