नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रिफंड को लेकर जारी की एडवाइजरी

एक बार फिर 3 मई तक के लिए फ्लाइट सेवाएं रद्द होने के बाद जिन लोगों ने टिकिट की बुकिंग की थी, उनके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
Full Refund for flight Ticket Booking
Full Refund for flight Ticket BookingKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना (कोविड-19) के मामलों की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसे अब 19 दिन और बढ़ा कर 3 मई तक करने का ऐलान कर दिया गया है। लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे और हवाई यात्राओं को भी एक बार फिर 3 मई तक के लिए रद्द करने का भी ऐलान कर दिया गया। ऐसे में जिन लोगों ने टिकिट की बुकिंग की थी, उनके लिए 'नागरिक उड्डयन मंत्रालय' (Ministry of Civil Aviation) द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस :

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी करके जानकारी दी। मंत्रालय ने यह एडवाइजरी रिफंड को लेकर जारी किया है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि, यदि किसी ग्राहक (यात्री) द्वारा लॉकडाउन के समय के दौरान 14 अप्रैल के बाद कि किसी भी फ्लाइट की टिकट की बुकिंग की गई हो तो, उसे एयरलाइन कंपनी पूरा पैसा रिफंड कर देगी। इसके अलावा इस नोटिस में यह भी बताया गया है कि, यह रिफंड केवल 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच की गई बुकिंग के लिए ही किया जाएगा।

इस समय अवधि के अंदर होगा रिफंड :

बताते चलें, इस एडवाइजरी में यह भी साफ किया गया है कि, जिन ग्राहकों ने यात्रा करने के लिए 15 अप्रैल के बाद कि किसी भी फ्लाइट में लॉकडाउन के समय में बुकिंग की थी, उन्हें 3 सप्ताह के अंदर पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा। इन टिकट की बुकिंग में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइंस ने बताया कि, उनको पूरा पेमेंट मिल चुका है। वह टिकट के कैंसिल किए जाने पर पैसेंजर को पूरा पैसा वापस लौटा देंगी। इसके अलावा इन कैंसिल हुए टिकट पर किसी भी प्रकार का कैंसिलेशन चार्ज या कोई अन्य चार्ज भी नहीं काटा जाएगा।

वहीं, एक बार फिर रद्द हुई रेलवे और हवाई यात्राएं - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com